• Sat. Jul 27th, 2024

News look.in

नज़र हर खबर पर

नरेश ट्रेडिंग में बिक रहा था नकली सामान… व्यापारी कमलेश माखीजा गिरफ्तार… iodex, eno , all out , black hit का नकली माल जप्त…

नरेश ट्रेडिंग में बिक रहा था नकली सामान… व्यापारी कमलेश माखीजा गिरफ्तार… iodex, eno , all out , black hit का नकली माल जप्त…

बिलासपुर, मई, 21/2023

नकली सामान बेचने का धंधा करने वाले व्यापारी पर बिलासपुर पुलिस ने छापा मार कार्यवाही की है। व्यापार विहार स्थित नरेश ट्रेडिंग के मालिक कमलेश मखीजा को नकली iodex, eno , all out , black hit के अवैध व्यापार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। ट्रेडमार्क एवम पेटेंट उलंघन अधिनियम धारा 103,104,105 एवम् कॉपी राइट एक्ट की धारा 51,63 के अंतर्गत ACCU एवं तारबाहर पुलिस ने मिलकर कार्यवाही की है। पुलिस ने दुकान से नकली ईनो 3000 पैकेट, ब्लैक हिट 100 आयोडेक्स 150, ऑल आउट 500 जिसकी कीमती करीब 1,लाख 60 हजार रुपए आंकी जा रही है उसे जप्त किया गया है।

एसपी संतोष सिंह के निर्देशानुसार CSP संदीप कुमार पटेल के मार्गदर्शन में ACCU प्रभारी धर्मेंद्र वैष्णव के नेतृत्व में व्यापार विहार स्थित नरेश ट्रेडिंग सेंटर में डुप्लीकेट सामान के बेचने की सूचना रेड मारी गयी है, प्रार्थी रोहित जायसवाल मैसर्स द्वारा अधिकृत हेलॉन/जीएसके सीएच कॉपीराइट, ट्रेडमार्क और पेटेंट उल्लंघन की जांच पता और पूरे भारत में उत्पादों की प्रामाणिकता की पुष्टि करने के लिए अधिकार प्रदान करने वाला प्रासंगिक पीओए एलओए प्राप्त कर छापा मारा गया है।

रेड के दौरान विक्रेता को नकली सामान बेचते पाया गया है। जांच के दौरान विक्रेता से नमूने खरीदे जिन पर iodex, eno, all out, black hit के कॉपीराइट और ट्रेडमार्क को प्रमुखता से प्रदर्शित किया गया था । उत्पादों की वास्तविक श्रृंखला पर उपयोग किए जाने वाले कलात्मक कार्यों को दोहराने के लिए रंग संयोजन और मुद्रण शैली का उपयोग किया गया था । ओरिजिनल की तरह ही दिखाई देने वाले सामान मिलने पर नरेश ट्रेडिंग सेंटर व्यापार विहार के मालिक कमलेश मखीजा के विरुद्ध थाना तारबाहर में अपराध क्रमांक 144/23 पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष न्यायिक रिमांड हेतु प्रस्तुत किया जायेगा। जाहिर है कि ऐसे नकली उत्पाद की आम जनता पहचान नही कर सकती, जिसका फायदा ऐसे आरोपी उठाकर सामान बेचते हैं, बिलासपुर पुलिस ऐसे मामलों में आगे भी कार्यवाही करती रहेगी।

पूरी कार्यवाई में ACCU प्रभारी धर्मेंद्र वैष्णव एवं तारबाहर प्रभारी निरीक्षक मनोज नायक के साथ उप निरीक्षक अजय वारे, ASI टोप्पो , प्रधान आरक्षक बलबीर सिंह, आरक्षक सरफराज खान, तरुण केशरवानी, निखिल राव , सूरज का विशेष योगदान रहा।

नाम आरोपी…

कमलेश मखीजा पिता भाखचंद माखीजा उम्र 42 वर्ष निवासी सिंधी कॉलोनी बिलासपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *