सीने स्टार रविकिशन का झलक पाने सड़कों पर उतरा हुजूम… अभिनेता सांसद रविकिशन ने बिल्हा, शहर बेलतरा में किया रोड शो भोजपुरी समाज से की मुलाकात, चुनाव में मांगा समर्थन…
बिलासपुर, नवंबर, 07/2023
भोजपुरिया सिनेमा सुपर स्टार गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद रविकिशन आज विधानसभा क्षेत्र बेलतरा ओर बिल्हा के शहरी क्षेत्रों में रोड शो कर भाजपा के पक्ष में माहौल तैयार करने का प्रयास किया विधानसभा चुनाव में कैपेन करने की दृष्टि में बिलासपुर आए सांसद रविकिशन किशन ने विधानसभा बिल्हा के सिरगिट्टी और बेलतरा के वार्डों में चुनाव कैंपेन कर भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में समर्थन मांगा उनको देखने लोगो की भीड़ सड़कों पर उमड़ पड़ी स्थानीय रहवासी सड़को पर निकल गए और सांसद रविकिशन का एक झलक पाने जद्दोजहद करतें दिखे रोड शो का रास्ते में उनका जगह जगह स्वागत किया गया।

ढोल नगाड़ों ताशे और फटाखे की गूंज पर थिरकते भाजपा के कार्यक्रताओं ने चौक चौराहों पर पुष्प वर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया छठघाट में भोजपुरी समाज को संबोधित करने के बाद सांसद रविकिशन राजकिशोर नगर स्थित शनि मंदिर पहुंचे युवामोर्चा के कार्यकर्ता मोटर साइकिल रैली की शक्ल में रोड शो का अगुवानी करते हुए शक्ति चौक राजकिशोर नगर चौक अपोलो चौक पहुंचे जहां भाजपा कार्यकर्ता सभी चौक चौराहों में लोगो का हुजूम लेकर स्वागत में जमे रहे रोड शो भारत माता चौक अमरैय्यां चौक रपटा चौक रामायण चौक होते हुए अंत में अशोक नगर चौक पर समापन किया गया।


Author Profile
Latest entries
अपराध28/10/2025मस्तूरी में दहशत: तीन नकाबपोशों ने बरसाईं गोलियां, दो लोग घायल – पुलिस जांच में जुटी…
धर्म-कला -संस्कृति28/10/2025ललितेश्वर महादेव मंदिर में 150 साल बाद गूंजेगा पुनः प्राण प्रतिष्ठा मंत्रोच्चार… श्रीराम मंदिर बलखंडी बाबा परिसर में 7 दिवसीय भव्य शिव-श्याम महोत्सव 30 अक्टूबर से..
Uncategorized27/10/2025“छठ घाट पर गूंजा आस्था का स्वर: समिति और भक्तों ने मिलकर किया श्रमदान”
Uncategorized27/10/2025खनिजों का अवैध खनन व परिवहन करते 08 वाहन जब्त
