• Wed. Oct 30th, 2024

News look.in

नज़र हर खबर पर

झूला झूलने की बात पर बहस… 3 नबालिगो ने युवक पर किया चाकू से हमला… 2 नाबालिग लगे पुलिस के  हाथ 1फरार…

झूला झूलने की बात पर बहस… 3 नबालिगो ने युवक पर किया चाकू से हमला… 2 नाबालिग लगे पुलिस के हाथ 1फरार…

झूला पर बैठने की छोटी सी बात पर गालिग़लोच कर मारपीट बाद चाकू से पैर के पास वार करके फरार होने वाले नाबालिक आरोपिओ को तत्काल पुलिस ने गिरफ्तार किया…

बिलासपुर, दिसंबर, 11/2022

प्रार्थी रघुराज यादव निवासी मगरपारा कंपनी गार्डन में सुबह 5.30 बजे अपने साथ के साथ घूमने गया था. 06 बजे के पास वहाँ जबरापारा थाना सरकंडा नाला के पास के 3 लड़के उनके पास आएगा और झूले से हटने बोले, इसी बात को लेकर उनके बीच आपस में झगड़ा हो गई, गाली गलौच, धमकाते हुए चाकू से आरोपिओ ने वार कर दिया, जिससे आहत के पैर पास चाकू लगा, उसे तत्काल आसपास के लोगो ने अस्पताल पहुंचाया,जहाँ अभी वह ईलाज कराकर बेहतर हो रहा है। तत्काल सिविललाइन पुलिस को जानकारी मिलते ही आहत के बताये अनुसार आरोपिओ की पतासाजी में लग गई. आरोपी तखतपुर, सकरी घूमते रहे, पुलिस मुखबिर के माध्यम से लगातार पीछे लगी रही व रिवर व्यू के पास से कुछ ही घंटे में दो मुख्य 16/17 साल के दो नाबालिक आरोपीयो को पकड़ने में सफल हुई एक अन्य आरोपी अभी भी फरार है जिसे पुलिस जल्द ही गिरफ्तार करने की बात कह रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *