• Fri. May 9th, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

दीपका के मुस्लिम समाज ने किया पहलगाम हमले का विरोध… हाथों में काली पट्टी बांध अदा की गई नमाज…

बिलासपुर, 26/2025

सत्यम यादव (संवाददाता कोरबा)

दीपका के मुस्लिम समाज ने किया पहलगाम हमले का विरोध… हाथों में काली पट्टी बांध अदा की गई नमाज…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना को लेकर देश भर में रोष व्याप्त है। जगह जगह घटना को लेकर संगठन, समाज, व्यापारी हर वर्ग इसके विरोध में प्रदर्शन कर रहे है कही कैंडल मार्च निकाला जा रहा तो कही पुतला दहन हो रहा।

इस आतंकी घटना को लेकर मुस्लिम समाज भी आतंकवादियों का विरोध कर रहे है। कोरबा जिले के गेवरा, दीपका के मुस्लिम समाज के लोगों ने शुक्रवार को हाथों में काली पट्टी लगा कर नमाज अदा कर घटना को विरोध जताया। 25 अप्रैल को मस्जिद व मदरसा इकरा के तत्वाधान में मुस्लिम समाज ने हाथ में काली पट्टी लगाकर पहलगाम कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले का विरोध किया और समाज की तरफ से हमले में शहीद 27 लोगों को श्रद्धासुमन अर्पित की गई। इस अवसर पर आतंकवादी नरसंहार के शहीदों के लिए 1 मिनिट का मौन धारण किया गया । गेवरा दीपका के मुस्लिम समाज ने भारत सरकार से मांग की है कि आतंकवादी हमले में दोषी सभी लोगों को ढूंढकर निकाले और कड़ी से कड़ी सजा दें।

You missed