जिला मराठा समाज का 50वां वार्षिक उत्सव धूम-धाम से मनाया गया… उत्कृष्ट कार्यों के लिए स्नेहलता जाधव और लक्ष्मी राव बोंडे को मिला सम्मान…
बिलासपुर, फरवरी, 06/2023

जिला मराठा समाज बिलासपुर द्वारा रतनपुर में 50 वा वार्षिक उत्सव बड़े धूम धाम से मनाया गया मुख्य अतिथि राजे श्री मुधो जी राव भोंसले साहेबाना नागपुर के राजा उपस्थिति थे! कार्यकर्म में जीजामाता महिला मंडल की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती स्नेहलता जाधव को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया और लक्ष्मी राव बोंडे को कोरोना काल में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।

इस सफल आयोजन के लिए जिला मराठा समाज के अध्यक्ष शशांक चौहान एवम उनकी पूरी टीम संयोजक नरेश गायकवाड , प्रदेश अध्यक्ष अरूण घाड़गे एवम प्रदेश के समस्त कार्यकारिणी युवा मराठा सेना के अध्यक्ष गौरव सालुंके एवम उनकी समस्त कार्यकारिणी, मराठा सेवा संघ के अध्यक्ष महेंद्र मुले, उपाध्यक्ष मनोज तोड़ेकर, सचिव अंकित जाधव, महासचिव अजय ठाकरे, कोषाध्यक्ष प्रकाश वाकड़े, प्रचार सचिव संतोष साकरे, सनी वाघमारे, श्रुतिका जाधव, रखी गायकवाड, ममता भोंसले , पुष्पलता साकरे, पिंकी सदाफले, श्रुति सदाफाले ,मनीषा ठाकरे , प्रमिला शिंदे, रेखा भोंसले , ऐश्वर्या जाधव,रोहन राव बोंडे उपस्थित थे। जिला मराठा समाज अध्यक्ष शशांक चौहान और उनकी कार्यकारिणी को मराठा सेवा संघ जिजाऊ ब्रिगेड बिलासपुर की ओर से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बधाई एवम हार्दिक शुभकामनाएं दी है।

Author Profile
Latest entries
अपराध29/10/2025मस्तूरी शूटआउट का पुलिस ने किया पर्दाफाश,, नकाबपोश हमलावर चढ़े हवालात की सीढ़ियाँ,, राजनैतिक वर्चस्व की लड़ाई में गूंजे थे फायर, बिलासपुर पुलिस ने सुलझाया रहस्य…
बिलासपुर29/10/2025अग्रवाल समाज में उबाल: महाराजा अग्रसेन पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में रैली, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, उग्र आंदोलन की चेतावनी…
अपराध28/10/2025मस्तूरी में दहशत: तीन नकाबपोशों ने बरसाईं गोलियां, दो लोग घायल – पुलिस जांच में जुटी…
धर्म-कला -संस्कृति28/10/2025ललितेश्वर महादेव मंदिर में 150 साल बाद गूंजेगा पुनः प्राण प्रतिष्ठा मंत्रोच्चार… श्रीराम मंदिर बलखंडी बाबा परिसर में 7 दिवसीय भव्य शिव-श्याम महोत्सव 30 अक्टूबर से..
