डिवाइन इंडिया यूथ एसोसिएशन (दीया ग्रुप) ने किया पौधा रोपण…
शुद्ध ऑक्सीजन के लिए सघन वृक्षारोपण जरुरी, ऑक्सीजन जीवन का महत्वपूर्ण स्रोत है : हर्ष छाबरिया…
पेंड्रा/ बिलासपुर, जुलाई, 30/2023
अखिल विश्व गायत्री परिवार युवा शाखा डिवाइन इंडिया यूथ एसोसिएशन दीया ग्रुप ने किया पौधारोपण। 29 जुलाई को पेंड्रा नगर के वार्ड नंबर 2 मुक्तिधाम परिसर में सुबह 10:00 बजे से 11:30 बजे तक डिवाइन ग्रुप दिया सदस्यों के द्वारा वृक्षारोपण कार्य किया गया, कार्यक्रम के प्रारंभ में आयोजक दिया मंडल की ओर से मौके पर उपस्थित अतिथियों का स्वागत गायत्री मंत्र दुपट्टे से किया गया तत्पश्चात , अतिथियों ने वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण विषय पर उपस्थित युवाओं को प्रेरक उद्बोधन भी दिये ।
इसमें मुख्य रूप से समाजसेवी पेंड्रा एवं विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष गौरेला पेंड्रा मरवाही हर्ष छाबरिया ने उपस्थिति युवाओं को वृक्षारोपण कार्य हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि हम सबको यदि शुद्ध ऑक्सीजन चाहिए और अच्छा स्वास्थ्य चाहिए तो वृक्षारोपण सघन रूप में करना होगा क्योंकि जीवनदायिनी ऑक्सीजन का एकमात्र महत्वपूर्ण स्रोत वृक्ष ही है और मानव जीवन वृक्षों पर ही निर्भर है। यदि वृक्षारोपण जैसे महत्वपूर्ण कार्य पर ध्यान ना दिया गया तो धरती पर जीवन संकट में पड़ जाएगा।

कार्यक्रम में मौजूद कामता प्रसाद महाराज ने कहा कि जिस प्रकार पृथ्वी का तापमान प्रदूषण निरंतर बढ़ रहा है हम सभी को इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है और अधिक से अधिक वृक्षारोपण जैसे कार्य को करने ऐसे कार्यों में सहयोग प्रदान करने की आवश्यकता है उन्होंने गायत्री परिवार के युवा शाखा डिवाइन ग्रुप के द्वारा लगातार चलाए जा रहे वृक्षारोपण कार्य को एक अच्छा पहल बताया। इस मौके पर वार्ड नंबर 3 पार्षद गोलू राठौर ने पौधों के संरक्षण करने पर जोर दिया उन्होंने वार्ड नंबर 2 के मुक्तिधाम को सुंदर और स्वच्छ बनाने वृक्षारोपण करने युवाओं से आवाहन किया साथ ही अच्छे कार्यों के लिए समय निकालने हेतु कहा । सुरक्षा धागा और गायत्री मंत्र के उच्चारण के साथ पौधे रोपित किए गए।
वृक्षारोपण कार्य में जिनकी विशेष उपस्थिति रही जिसमें प्रीति त्रिवेदी सदस्य डिवाइन ग्रुप एवं विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति जिला संयोजक, मीनू पांडेय विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति जिला सहसंयोजक, सुनीता रजक, संजीव रजक शिक्षक सदस्य डिवाइन ग्रुप। प्रांतीय विस्तारक दिया छत्तीसगढ़ ओमप्रकाश बलभद्र , राजेश चौधरी , डाइट कॉलोनी से हरीश त्रिवेदी, वार्ड नंबर 2 पार्षद मैकू राम , सुनीता बलभद्र , बृजेश सोनी ,वार्ड 2 एवं 3के युवाओं की रही भागीदारी इसमें यस रजक, शिवा यादव, सचिन यादव, वार्ड नंबर 3 , कुलदीप रजक , विक्रम रजक, हर प्रसाद रजक, गौरेला से मुकेश जायसवाल, आदि इस कार्य में मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।
Author Profile
Latest entries
बिलासपुर16/01/2026BNI बिलासपुर व्यापार एवं उद्योग मेला: 29 जनवरी से 3 फरवरी तक, मेला पत्रिका का हुआ विमोचन.. सम्मान, प्रतियोगिता और सांस्कृतिक रंगों से सजेगा शहर..
Uncategorized14/01/2026बड़ी खबर : सर्राफा एसोसिएशन ने दुकानों में हेलमेट और बुर्का पहनकर प्रवेश पर लगाया प्रतिबंध… नवापारा-राजिम लूटकांड के बाद लिया अहम फैसला..
प्रशासन14/01/2026राजस्व कार्रवाई या साजिश ?.. करबला में सीमांकन ने बढ़ाई राजनीतिक गर्मी… एकतरफा सीमांकन से राजस्व अमला कटघरे में ?..
अपराध13/01/2026कोयला कारोबार में मुनाफे का झांसा देकर 68 लाख की ठगी, पति-पत्नी समेत तीन आरोपी गिरफ्तार…
