संस्कृत पढ़ने वालों बच्चों का होगा भविष्य उज्ज्वल… परमानन्द संस्कृत विद्यालय में मना शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम….

संस्कृत पढ़ने वालों बच्चों का होगा भविष्य उज्ज्वल… परमानन्द संस्कृत विद्यालय में मना शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम….

बिलासपुर, जुलाई, 13/2023

परमानन्द संस्कृत विद्यालय गोरखपुर जिला- गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम् रायपुर के अध्यक्ष डॉ. सुरेश शर्मा, लक्ष्मण साहू प्रभारी सचिव छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम् रायपुर, के आतिथ्य में नवप्रवेशी छात्रों का प्रवेश उत्सव कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

अध्यक्ष डॉ. सुरेश शर्मा ने संस्कृत के महत्व को बताते हुए कहा कि संस्कृत में ही वर्तमान छात्रों का भविष्य उज्जवल है। हम सबको संस्कृत का अध्ययन करना चाहिए। हमारे सभी पौराणिक ग्रंथ संस्कृत भाषा में ही हैं। भारतीय वेदों में जो विज्ञान भरा पड़ा है उसे धरातल पर लाने के लिए संस्कृत पढ़ना अनिवार्य है। आज विदेशों में संस्कृत भाषा अनिवार्य विषय के रूप में पढ़ाया जा रहा है। वहीं लक्ष्मण साहू ने भी सभी संस्कृत छात्रों को प्रवेश उत्सव की शुभकामनाएं देते हुए संस्कृत की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला।

सभी आगंतुकों ने भी छात्रों को तिलक लगाकर विद्यालय में स्वागत किया। संस्था के संस्थापक आचार्य स्वामी परमात्मानंद जी महाराज ने भी सभी नवप्रवेशी छात्रों को शुभाशीष प्रदान की । सभी अतिथियों का आभार ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम के समाप्ति की घोषणा की।

इस कार्यक्रम में आचार्य स्वामी परमात्मानंद जी महाराज, ॐअखण्ड राष्ट्र धर्म संस्थान के उपाध्यक्ष संदीप जायसवाल, संदीप सिंघई सदस्य, हर्ष छाबरिया कार्याध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद, प्रकाशचंद्र नामदेव अध्यक्ष, महेश शिवदासानी सचिव परमानंद संस्कृत विद्यालय गोरखपुर, प्रदीप जायसवाल समाजसेवी, श्रीमती चित्राणी जायसवाल समाजसेवी उपस्थित रहे।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor
Latest entries

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

बिलासपुर में भी प्रखर प्रवक्ताओं की होगी तलाश कांग्रेस सरकार के कार्यों को गांव गांव तक पहुंचाने संगठन का नया कार्यक्रम... NSUI ने लांच किया बोल छत्तीसगढ़िया बोल कार्यक्रम...

Fri Jul 14 , 2023
बिलासपुर में भी प्रखर प्रवक्ताओं की होगी तलाश कांग्रेस सरकार के कार्यों को गांव गांव तक पहुंचाने संगठन का नया कार्यक्रम… NSUI ने लांच किया बोल छत्तीसगढ़िया बोल कार्यक्रम… बिलासपुर, जुलाई, 14/2023 कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ में अपने संगठन को और धारदार बनाने तरह-तरह के प्रयास कर रहा है। हाल ही […]

You May Like

Breaking News