बिलासपुर, 14/2025
अवैध शराब पर आबकारी विभाग की कार्रवाई… कोटा, मस्तूरी, तखतपुर से जप्त हुआ महुआ शराब और लहान…
आबकारी विभाग ने सोमवार और मंगलवार के दरमियान अवैध शराब बेचने वालों पर कार्रवाई करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है, उनके पास से 102.8 लीटर मदिरा (92 लीटर महुआ शराब एवं 10.8 लीटर देशी मदिरा) एवं 3310 किलोग्राम महुआ लहान जप्त किया है। कलेक्टर बिलासपुर संजय अग्रवाल के निर्देश तथा प्र.सहायक आयुक्त आबकारी जिला बिलासपुर नवनीत तिवारी के मार्गदर्शन में ग्राम जलसों, कोनी , चंगोरी, कोटा, बेलपान, पचपेड़ी, जरौंधा, जरेली, तखतपुर, धुमा में अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध कार्रवाई की गई। इन सभी पर प्रकरण की धारा – छ.ग आबकारी अधिनियम की धारा34(2) 59(क)का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को जेल निरुद्ध किया गया|
इस पूरी कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी कल्पना राठौर आबकारी उप निरीक्षक धर्मेन्द्र शुक्ला ,रमेश दुबे एवं नेतराम बंजारे तथा स्टाफ मुख्य आरक्षक जनक राम जगत, सुभास तिवारी, जयशंकर, कमलेश, राजेश यादव एवं ड्राईवर जितेन्द्र शर्मा उपस्थित रहे हैं।
इन पर हुई कार्रवाई…
1. सम्पतिया बाई पति भक्ति राम
साकिन चंगोरी थाना कोटा से 20 लीटर महुआ शराब तथा 60kg महुआ लहान
2. अजय वर्मा पिता गीतन वर्मा
साकिन जलसो थाना कोनी से 10 लीटर महुआ शराब तथा 120 kg महुआ लहान
3. हिरालाल पिता देवहरन साकिन
बेलपान थाना पचपेड़ी से 7 लीटर महुआ शराब बरामद
4.विनोद साहू पिता धन्नू साहू निवासी जरौंधा थाना तखतपुर से 6.12लीटर देशी शराब
5.ग्राम जलसो थाना रतनपुर से 35 लीटर महुआशराब तथा 690 kg महुआ लहान तथा ग्राम डिण्डोल धुमा थाना कोर्ट के से 20लीटर महुआ शराब एवं 2500किलोग्राम लहान बरामद जप्त लवारिस प्रकरण क़ायम किया गया!
प्रकरण की धारा – छ.ग आबकारी अधिनियम की धारा34(2) 59(क)का प्रकरण दर्ज किये जाकर आरोपियों को जेल निरुद्ध किया गया|
जमानतीय प्रकरण-01
1.रमेश पांडे कोदूप्रसाद पांडे नि.जरेली
Author Profile
Latest entries
अन्य21/06/202511वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर दीपका में भव्य आयोजन… विद्यार्थियों, शिक्षकों और आम नागरिक हुए शामिल…
छत्तीसगढ़19/06/202526 जून को मुख्यमंत्री के हाथों उनके आवास में सम्मानित होंगे प्रदेश के लोकतंत्र सेनानी….. उपासने लोकतंत्र प्रहरी ने महाविद्यालय-विद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए प्रदेश स्तर पर आयोजित की जाएगी निबंध प्रतियोगिता…
अपराध19/06/2025शराब के लिए 3 युवकों ने मांगे रुपए … नहीं देने पर कर दी युवक की पिटाई…
प्रशासन18/06/2025संकल्प से सिद्ध कार्यक्रम के तहत ऊर्जा शिक्षा उद्यान में वृहद पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित… क्रेडा अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी हुए शामिल…