निगम प्रशासन के नाक के नीचे हो रहा अवैध निर्माण… शिकायत के बाद नोटिस – नोटिस का खेल… अभी भी जारी है अवैध निर्माण कार्य…
बिलासपुर, मई, 23/2024
बिलासपूर, सरकंडा के देवनंदन नगर फेज़ 2 में भुवन शुक्ला नामक एक व्यक्ति ने बिना नक्शा और तीन मंज़िला मकान और पाँच दुकानो का निर्माण कर लिया है, यही नहीं मकान मालिक ने सड़क पर छज्जे और नाली में सीढ़ियाँ भी बना दी लेकिन नगर निगम को इसकी भनक भी नहीं लगी। जब आसपास के लोगो ने इसका विरोध किया तो नगर निगम ने आनन-फानन में मकान मालिक को नोटिस जारी तो किया लेकिन मकान का निर्माण नहीं रुकवा पाई। यही नहीं नगर निगम के कर्मचारियों ने शिकायतकर्ता का नंबर और नाम भी मकान मालिक को दे दिया जिसके बाद मकान मालिक भुवन शुक्ला ने शिकायतकर्ता को शिकायत वापस लेने के लिए दबाव बनना शुरू कर दिया। गौर करने वाली यह भी है की बिना पार्किंग के 3 मंज़िला मकान, 5 दुकाने और नाली एवं सड़क पे अवैध निर्माण बिना निगम के संरक्षण के आख़िर कैसे सम्भव है?

शिकायत एवं नोटिस के बाद भी निर्माण का चालू रहना यह साफ़ दिखाता है की अवैध निर्माण करने वालों को अब नगर निगम का कोई भय नहीं रह गया है। शिकायतकर्ता ने शिकायत में साफ़ लिखा है की आवासीय प्रायोजन की भूमि को व्यवसायिक प्रायोजन के लिए उपयोग किया जा रहा है और पार्किंग के बिना निर्माण होने के कारण सड़क पर आए दिन जाम लग जाता है। निर्माण बिना नक़्शे के होने के कारण गुणवत्ताहीन है जिससे जान-माल का ख़तरा बना हुआ है। इसके बाद भी नगर निगम ने खानापूर्ति की कार्यवाही के करते हुए सिर्फ नोटिस जारी करने के अलावा और कुछ भी नहीं किया।
Author Profile
Latest entries
बिलासपुर15/10/2025“सीपत फिर सुलगा! NTPC पर मुआवजा रोकने और मजदूरों के शोषण के आरोप, यूनियन ने दी आंदोलन की चेतावनी”
Uncategorized15/10/2025युवाओं को एक भारत और आत्मनिर्भर भारत के लिए प्रेरित करने सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर सरदार@150 यूनिटी मार्च…
बिलासपुर14/10/2025केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने बिलासपुर विमान सेवाओं के विस्तार हेतु नागरिक उड्डयन मंत्री से सौजन्य भेंट…
अपराध14/10/2025त्योहारी सीजन में बिलासपुर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई — 372 लीटर शराब जब्त, 5 आरोपी जेल भेजे गए