• Sat. Jul 27th, 2024

News look.in

नज़र हर खबर पर

इंस्टीट्यूट ऑफ कास्ट एकाउन्ट ऑफ इण्डिया द्वारा वर्तमान आर्थिक परिदृश्य में बिजनेस में प्रतिस्पर्धा तथा उत्तरजीविता विषय पर दो दिवसीय सेमीनार आयोजित… एसईसीएल के निदेशक जी. श्रीनिवासन ने किया शुभारंभ…

इंस्टीट्यूट ऑफ कास्ट एकाउन्ट ऑफ इण्डिया, बिलासपुर चेप्टर द्वारा वर्तमान आर्थिक परिदृश्य में बिजनेस में प्रतिस्पर्धा तथा उत्तरजीविता विषय पर दो दिवसीय सेमीनार आयोजित…

जी. श्रीनिवासन निदेशक (वित्त) एसईसीएल के हाथों हुआ सेमीनार का शुभारंभ…

बिलासपुर, फरवरी, 25/2023

इंस्टीट्यूट ऑफ कास्ट एकाउन्ट ऑफ इण्डिया, बिलासपुर चेप्टर के तत्वावधान में शनिवार को बिलासपुर के निजी होटल में वर्तमान आर्थिक परिदृश्य में बिजनेस में प्रतिस्पर्धा तथा उत्तरजीविता विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार का शुभारंभ हुआ। इसमें एसईसीएल के निदेशक (वित्त) जी. श्रीनिवासन मुख्य अतिथि, वहीं अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के वाईस चांसलर ए.डी.एन. वाजपेयी, बिलासपुर चेप्टर के चेयरमैन अलोकेश दत्ता की गरिमामयी उपस्थिति रहीं, वहीं इंस्टीट्यूट के सेक्रेट्री सीएमए मनोज कुमार यदापल्ली, ट्रेसरर वैभव अग्रवाल, फाऊण्डर सेक्रेट्री आर.पी.शुक्ला, सीसीएम देवाशीष मित्रा, आरसीएम अरिन्दम गोस्वामी सहित देश भर के कई राज्यों से पदाधिकारीगण आदि उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम में एसईसीएल बिलासपुर ने भी प्लेटिनम स्पांसर का सहयोग किया है।

कार्यक्रम के प्रारंभ में राष्ट्रगीत बजाया गया व माँ सरस्वती की वंदना के साथ दीप प्रज्जवलन कर विधिवत शुरूआत की गयी। तदंतर बिलासपुर चेप्टर के चेयरमैन सीएमए अलोकेश दत्ता ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया, साथ ही इस अवसर पर सेमीनार पर केन्द्रित स्मारिका का विमोचन भी मंचस्थ अतिथियों द्वारा किया गया। दिन भर चले इस राष्ट्रीय सेमीनार में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश सहित महाराष्ट्र व उड़ीसा से प्रतिभागियों की संख्या अधिक रही। सत्र के दौरान कास्ट मैनेजमेंट, एमएसएमई सेक्टर के लिए लागत व बचाव, प्रतिस्पर्धा में बढ़त के लिए सतत धारणीय नीति आदि विषयों पर तकनीकी सत्र का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि निदेशक (वित्त) एसईसीएल जी. श्रीनिवासन ने कहा कि बदलते आर्थिक परिदृश्य में किसी भी बिेजनेस की सफलता के लिए वित्त संबंधी पहलुओं का अत्यधिक ध्यान रखा जाना महत्वपूर्ण हो गया है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को उनकी सहभागिता के लिए शुभकामनाएँ दी व इसे अत्यंत उपयोगी बताया।
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में महाप्रबंधक (वित्त) एसईसीएल श्री अजय पाण्डे, उप महाप्रबंधक (वित्त) एसईसीएल सीएमए श्री संजय श्रीवास्तव, निदेशक वित्त के तकनीकी सचिव श्री अभिषेक आनंद की विशेष भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *