कोरबा, दिसंबर, 31/2024
बिज़नस न्यूज़ (सत्यम यादव, संवाददाता)
गोपीचंद सर्विस स्टेशन पेट्रोल पंप पर लॉटरी ड्रॉ: ग्राहकों पर इनामों की बौछार… 19 विजेताओं को मिले उपहार…
कोरबा जिले के दीपका थाना चौक स्थित गोपीचंद सर्विस स्टेशन फ्यूल सेंटर में आयोजित मासिक लॉटरी ड्रॉ में 19 लोगों को उपहार मिला है। इस महीने के विजेताओं में प्रथम पुरस्कार वॉशिंग मशीन धरम सिंह को, द्वितीय पुरस्कार साउंड सिस्टम राज कुमार रातें को, और तृतीय पुरस्कार मिक्सर ग्राइंडर राकेश केवर्थ को मिला है इसके अलावा 8 लोगों को आयरन और 8 लोगों को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
सूची…
पुरस्कार वितरण समारोह में गोपीचंद सर्विस स्टेशन के संचालक ललित बोबडे विजेताओं को सम्मानित किया। इस कार्यक्रम के माध्यम से उपभोक्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने बताया की ₹250 या अधिक के पेट्रोल भरवाने पर ग्राहकों को कूपन दिया जाता है। इन कूपनों के माध्यम से लॉटरी का आयोजन किया जाता है, जिसमें विजेताओं को विशेष इनाम मिलते हैं।
कार्यक्रम की जानकारी पंप के मैनेजर सत्यम यादव और केशर खान ने बताया कि लॉटरी ड्रॉ हर महीने के अंतिम दिवस शाम 5 बजे आयोजित किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य ग्राहकों के साथ बेहतर संबंध स्थापित करना और उन्हें प्रोत्साहित करना है। कूपन वितरण जनवरी महीने में 5 तारीख को फिर से शुरू किया जाएगा।
Author Profile
Latest entries
- अपराध03/01/2025एमपी की शराब के साथ 2 युवक गिरफ्तार… नॉन ड्यूटी पेड शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की कार्रवाई…
- बिलासपुर03/01/2025गुवाहाटी से तीन नई ट्रेनों की शुरूआत नया रोड ओवर ब्रिज राष्ट्र को समर्पित…. नाइलिट डीम्ड यूनिवर्सिटी का उद्घाटन…
- प्रशासन03/01/2025कोटवारी जमीन को बेचने वाला कोटवार बर्खास्त…कलेक्टर के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई…
- प्रशासन03/01/2025त्रिस्तरीय पंचायत राज संस्थानों में आरक्षण की कार्यवाही 8 जनवरी को… कलेक्टर ने जारी की आम सूचना…