• Sat. Jul 27th, 2024

News look.in

नज़र हर खबर पर

महापौर ढेबर ने रायपुर वासियों को दी सौगात… 1608 करोड़ का बजट किया पेश…

महापौर ढेबर ने रायपुर वासियों को दी सौगात… 1608 करोड़ का बजट किया पेश…

रायपुर, मार्च, 22/2023

रायपुर महापौर एजाज ढेबर ने 2023- 24 का नगर निगम का बजट पेश किया। रायपुर निगम बजट प्रस्तुत करने से पहले महापौर एजाज ढेबर कालीबाड़ी स्थित माँ काली मंदिर पहुंचकर उनका आशीर्वाद लिया। इसके बाद महापौर एजाज ढेबर गोबर से पेंट किए हुए ब्रीफकेस के साथ निगम भवन पहुंचे।

इस ब्रीफकेस में एक तरफ छत्तीसगढ़ महतारी तो दूसरी तरफ कामधेनु का चित्र अंकित था। यह चित्र शहरी गौठान में निर्मित गोबर पेंट से बनाया गया है। महापौर एजाज ढेबर ने वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया है। इस बार का बजट 1608 करोड़ 74 लाख 43 हजार रुपये है। बजट का पिटारा खोलते ही महापौर एजाज ढेबर ने राजधानीवासियों को कई सौगातें दी। जिसमें लोक कार्य विभाग के लिए 128 करोड़ 66 लाख का प्रावधान है। रायपुर शहर में ड्रेनेज सिस्टम के लिए 18 करोड़, G20 समिट के लिए 20 करोड़ का प्रावधान है। फूल चौक से आज़ाद चौक के चौड़ीकरण के लिए फ्लाइओवर का निर्माण स्थानीय लोगों की सहमति से किया जाएगा। डॉग शेल्टर होम खोला जाएगा। खेल मैदान, तालाबों उद्यानों को नया कलेवर दिया जाएगा। साथ ही बजट में अन्य प्रावधान भी हैं।

6 ईई निलंबित, 4 को कारण बताओ नोटिस… सीएम के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई… जल जीवन मिशन महत्वाकांक्षी योजना पर लापरवाही…
पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय के छठवें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय…  विद्यार्थियों को मिले स्वर्ण पदक एवं उपाधियां…
डिप्टी सीएम साव मिले नगरीय निकायों के कार्यों में तेजी लाने केंद्रीय आवासन और शहर कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर से की मुलाकात…. ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए 516 करोड़ और वेस्ट-टू-इलेक्ट्रिसिटी प्लांट के लिए 400 करोड़ की स्वीकृति का किया अनुरोध…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *