• Mon. Jul 7th, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में रस्साकसी में विधायक शैलेष पाण्डेय ने दिखाया दम…  विजेता खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कार वितरण…

जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में रस्साकसी में विधायक शैलेष पाण्डेय ने दिखाया दम… विजेता खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कार वितरण…

बिलासपुर, नवंबर, 21/2022

छत्तीसगढ़ राज्य के लोक खेलों को नई पहचान एवं मंच देने के उद्देश्य से आयोजित जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक आयोजन के चौथे दिन रस्साकसी खेल का आयोजन किया गया जिसमें बिलासपुर जिले के 04 विकासखण्डों एवं 1 नगर निगम से सभी आयुवर्ग के प्रतिभागी सम्मिलित हुए। आयोजन के आयोजन का समपान एवं पुरस्कार वितरण नगर विधायक शैलेष पाण्डेय के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। विधायक शैलेष पाण्डेय द्वारा पुरूष वर्ग के 18-40 आयु वर्ग के फायनल मैच में खिलाड़ियों से भेंट करने के पश्चात सिक्का उछाल कर टाॅस कराया गया। टाॅस जीतकर नगर निगम के दल के द्वारा अपने पाले का चयन किया गया, जिसके उपरांत व्यायाम शिक्षक पिंकूराम शर्मा द्वारा रस्साकसी का खेल प्रारंभ किया गया।

फायनल मैच में मस्तुरी की टीम ने नगर निगम की टीम को 2-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया। फायनल मैच के पश्चात नगर विधायक ने भी रस्साकसी में अपने दमखम का परिचय दिया जिसमें नगर विधायक की ओर से सहायक संचालक श्री ए. एक्का, जिला क्रीड़ा अधिकारी स्कूल शिक्षा श्री प्रभात गुप्ते तथा अन्य व्यायाम शिक्षक तथा दूसरी ओर वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक श्री अवधराम चन्द्राकर की टीम रही। इस मुकाबले में नगर विधायक श्री शैलेष पाण्डेय की टीम विजयी रही। सभी मैच के पश्चात विधायक महोदय द्वारा खिलाड़ियोें को राज्य की लोक संस्कृति, लोक खेलों के इस मंच में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर अपनी लोक संस्कृति व खेलों को संजोकर रखने तथा नई पहचान देने के लिए प्रोत्साहित किया गया तथा विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया गया।

चौथे दिन के परिणाम निम्नानुसार हैं…
रस्साकसी (समूह) –
18 वर्ष महिला – नगर निगम बिलासपुर विरूद्ध मस्तुरी, विजेता नगर निगम बिलासपुर (2-0)
18 वर्ष पुरूष – कोटा विरूद्ध तखतपुर, विजेता, तखतपुर (0-2)

18 वर्ष से 40 वर्ष महिला – तखतपुर विरूद्ध नगर निगम बिलासपुर, विजेता तखतपुर (2-0) 18 से 40 वर्ष पुरूष – नगर निगम बिलासपुर विरूद्ध मस्तुरी, विजेता मस्तुरी (0-2)
40 वर्ष से अधिक, महिला – विकासखण्ड बिल्हा (वाॅकओवर)

40 वर्ष से अधिक, पुरूष – विकासखण्ड तखतपुर(वाॅकओवर)।
इस अवसर पर सहायक संचालक खेल विभाग श्री ए. एक्का, स्कूल शिक्षा विभाग से जिला क्रीड़ा अधिकारी प्रभात गुप्ते, खेल अधिकारी श्री सुशील अमलेश, वरिष्ठ प्रशिक्षक श्री दिल कुमार राठौर आदि उपस्थित थे। प्रतियोगिता कराने में स्कूल शिक्षा विभाग के व्यायाम अनुदेशकों का विशेष योगदान रहा। कल दिनांक 22 नवंबर को संखली खेल का आयोजन राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में सवेरे 10 बजे से आयोजित होगा।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *