निजात अभियान : नशे से दूर रहने बॉलीवुड स्टार दे रहे संदेश… जीवन बहुमल्य है और सबसे बड़ा शत्रु है नशा…..आशुतोष राणा…
बिलासपुर, सितंबर, 25/2023
बॉलीवुड एक्टर आशुतोष राणा एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने रविवार को बिलासपुर पहुंचे । सरकंडा थाना प्रभारी जेपी गुप्ता से भेट मुलाकात हुई। वही थाना प्रभारी जेपी गुप्ता ने पुलिस विभाग के द्वारा चलाए जा रहे निजात अभियान के बारे में चर्चा की। जिसके बाद फिल्म कलाकार आशुतोष राणा ने इस अभियान की सराहना करते हुए एक अच्छी पहल के साथ साथ पुलिस विभाग के इस अभियान को अपने तरफ से साधुवाद देते हुए जमकर प्रशंसा की।

इस मौके पर फिल्म कलाकार ने निजात अभियान में अपने आप को शमिल कर नशे के खिलाफ इस मुहिम में अपना सहयोग देते हुए एक संदेश दिया। मनुष्य का सबसे बड़ा कोई शत्रु है तो वह नशा है। इस समाज को नशे से दूर रहने की आवश्यकता है। एक स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए नशे को दूर करना पड़ेगा।बिलासपुर पुलिस के द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे निजात अभियान की सराहना की और फिल्म कलाकार आशुतोष राणा ने नशे में लिप्त युवा वर्ग और लोगो से अपील करते हुए कहा की इस निजात अभियान में जुड़ कर नशे की खिलाफ चलाई जा रही इस मुहिम में हिस्सा बनकर नशे को छोड़कर एक स्वस्थ जीवन का आनंद ले।

कुछ दिनों पूर्व साऊथ के एक्टर सुमंत तलवार भी बिलासपुर आए थे। इसी बीच वह भी निजात अभियान की सराहना की और इस मुहिम में वह शामिल होकर कर नशे के खिलाफ जन जागरूकता किये थे।

Author Profile
Latest entries
बिलासपुर20/12/2025विजय केशरवानी की पहल रंग लाई: मोपका–सेंदरी बाईपास का ई-चालान कैमरा बंद, ग्रामीणों को मिली राहत बिलासपुर।
Uncategorized17/12/2025भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार, बोदरी नगर पंचायत की CMO भारती साहू सहित बाबू पकड़े गए… सरकारी दफ्तर में खुलेआम सौदा..12 हजार की रिश्वत ने खोल दी पोल….
अपराध17/12/2025नक्शा पास करने के नाम पर रिश्वतखोरी का भंडाफोड़… बोदरी नगर पालिका में एसीबी का छापा, बाबू रंगेहाथ गिरफ्तार…
Uncategorized15/12/2025भारतीय नगर मुक्तिधाम का कायाकल्प, हरियाली व आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हो रहा परिसर
