अजय जुनेजा, नरेश कुमार, शांतनु खंडेलवाल सहित 8 लोगो को जुआ खेलते पुलिस ने पकड़ा… सिविल लाइन और ACCU की कार्यवाई…
बिलासपुर, अप्रैल, 04/2023
बिलासपुर की सिविल लाइन पुलिस और एंटी सायबर एन्ड क्राइम यूनिट ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए घर में जुआ खेल रहे आठ जुआरियों को गिरफ्तार किया है। वही इन इन जुआरियों के पास से नगद रकम और ताश पत्ती बरामद किया गया। सिविल लाइन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली की थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजेंद्र नगर तिवारी चाल के एक घर में जुआ का खेल चल रहा है।

इस सूचना पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए, नरेश कुमार पिता स्वर्गीय आर.डी. गुप्ता उम्र 50 वर्ष निवासी विनोबानगर बिलासपुर,सतीश गुप्ता पिता डी एल गुप्ता उम्र 50 वर्ष निवासी बंगाली पारा सरकंडा थाना सरकंडा ,शरद सिंह पिता आर्यन सिंह उम्र 52 वर्ष निवासी मगरपारा एकता ब्लड बैंक वाली गली बिलासपुर,अजय जुनेजा पिता हरिराम उम्र 54 वर्ष निवासी तिवारी चाल राजेंद्र नगर,शांतनु खंडेलवाल पिता सुधीर खंडेलवाल उम्र 48 वर्ष निवासी गोंडपारा बिलासपुर,मयंक तिवारी पिता आर.पी तिवारी उम्र 35 वर्ष निवासी मंगला नाका चौक थाना सिविल लाइन बिलासपुर, राजेश ठक्कर पिता एल. ठक्कर 39 वर्ष निवासी जगमाल चौक थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर,दीपक त्रिपाठी पिता त्रिपाठी उम्र 47 वर्ष निवासी राजेंद्र नगर थाना सिविल लाइन जिला बिलासपुर इन सभी को 52 पत्ती तास से रुपयों पैसों से हारजीत का दांव लगाकर जुआ खेलते पकडा गया। आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 93140 रुपए एवम् 52 पत्ती ताश जप्त किया गया।सभी आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

Author Profile
Latest entries
बिलासपुर20/12/2025विजय केशरवानी की पहल रंग लाई: मोपका–सेंदरी बाईपास का ई-चालान कैमरा बंद, ग्रामीणों को मिली राहत बिलासपुर।
Uncategorized17/12/2025भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार, बोदरी नगर पंचायत की CMO भारती साहू सहित बाबू पकड़े गए… सरकारी दफ्तर में खुलेआम सौदा..12 हजार की रिश्वत ने खोल दी पोल….
अपराध17/12/2025नक्शा पास करने के नाम पर रिश्वतखोरी का भंडाफोड़… बोदरी नगर पालिका में एसीबी का छापा, बाबू रंगेहाथ गिरफ्तार…
Uncategorized15/12/2025भारतीय नगर मुक्तिधाम का कायाकल्प, हरियाली व आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हो रहा परिसर
