• Mon. Jan 19th, 2026

News look.in

नज़र हर खबर पर

प्रकाश साहू बने विश्व हिंदू परिषद गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के नए जिला मंत्री, बैठक में संगठन विस्तार का लिया संकल्प…

Oplus_16908288

बिलासपुर, अगस्त, 04/2025

प्रकाश साहू बने विश्व हिंदू परिषद गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के नए जिला मंत्री, बैठक में संगठन विस्तार का लिया संकल्प…

विश्व हिंदू परिषद छत्तीसगढ़ प्रांत की तीन दिवसीय पूर्ण आवासीय बैठक 1 से 3 अगस्त तक बिलासपुर जिले के तिफरा स्थित झूलेलाल मंगलम परिसर में संपन्न हुई। इस बैठक में प्रदेशभर के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में संगठन की विचारधारा, सामाजिक-धार्मिक चुनौतियों और उनके समाधान हेतु रणनीतियाँ तय की गईं, साथ ही कार्यकर्ताओं को शारीरिक, मानसिक व सामाजिक प्रशिक्षण दिया गया।

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले से चार सक्रिय कार्यकर्ताओं ने बैठक में सहभागिता की। इस दौरान शिक्षा वर्ग प्रशिक्षित कार्यकर्ता प्रकाश साहू को विभाग मंत्री राजीव शर्मा की अनुशंसा पर जिला मंत्री नियुक्त किया गया। पूर्व जिला सह मंत्री निखिल परिहार को उनकी भूमिका में पदोन्नति दी गई, वहीं कशिश साहू को दुर्गा वाहिनी की जिला सह संयोजिका बनाया गया। संगठन में लंबे समय से सक्रिय बृजेश सोनी को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई।

बैठक में मातृशक्ति ज़िला संयोजिका प्रिया त्रिवेदी की भी उपस्थिति रही…

नए दायित्वधारियों ने सेवा, समर्पण और संगठन के मूल उद्देश्यों के प्रति निष्ठा व्यक्त की और गौ रक्षा, धर्म जागरण, संस्कार केंद्र स्थापना, महिला सशक्तिकरण और युवा जागरूकता अभियानों को गाँव-गाँव तक पहुँचाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रभक्ति गीत, विजय मंत्र और संगठन के सिद्धांतों के प्रति संकल्प के साथ हुआ।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

You missed