• Tue. Jul 1st, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

टीआई कलीम खान पर दैहिक शोषण का आरोप निराधार… मीडिया ट्रायल में फंस गए कलीम… जांच रिपोर्ट पर SSP का बड़ा बयान… जानिए पूरा मामला…

बिलासपुर, मई, 07/2025

टीआई कलीम खान पर दैहिक शोषण का आरोप निराधार… मीडिया ट्रायल में फंस गए कलीम… जांच रिपोर्ट पर SSP का बड़ा बयान… जानिए पूरा मामला…

एसएसपी रजनेश सिंह ने कहा- कलीम खान के खिलाफ नहीं बनता है दैहिक शोषण का मामला, ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है आरोप निराधार।

तत्कालीन टीआई कलीम खान पर लगे दैहिक शोषण मामले पर जांच रिपोर्ट को सामने आई है जिसमें महिला से दैहिक शोषण जैसा कोई भी आरोप सिद्ध नहीं हुआ हुआ है न ही ऐसी कोई शिकायत मिली है तत्कालीन टीआई मीडिया ट्रायल के शिकार हो गए है। इस पूरे मामले में SSP ने साफ प्रतिक्रिया दी है कि दैहिक शोषण जैसा कोई भी मामला नहीं है। पीड़िता ने भी ऐसी कोई शिकायत नहीं की है।

धोखाधड़ी के आरोपी को अपने कस्टडी में रखने के साथ ही आरोपी की पत्नी का दैहिक शोषण के आरोप से घिरे तत्कालीन टीआई कलीम खान के खिलाफ जांच रिपोर्ट को लेकर एसएसपी का बड़ा बयान सामने आया है। एसएसपी रजनेश सिंह ने साफ किया है कि एडिशनल एसपी की जांच रिपोर्ट में पीड़िता द्वारा दैहिक शोषण की कोई भी शिकायत नहीं मिली है ना ही कोई आरोप सिद्ध हुआ है जांच में शिकायत गलत पाया गया है। जांच अधिकारी एडिशनल एसपी अर्चना झा ने पीड़िता की शिकायत पर विस्तृत जांच पड़ताल की है। जांच पड़ताल में पीड़िता ने शोषण जैसी किसी भी आरोप से इंकार किया है, शोषण के आरोप से टीआई को बरी कर दिया गया है।

एसएसपी रजनेश सिंह ने साफ कहा कि चारित्रिक लांछन लगाना आसान है…

एसएसपी रजनेश सिंह ने साफ कहा कि चारित्रिक लांछन लगाना आसान है इसका दुष्परिणाम परिजनों को झेलना पड़ता है। हमने पहले ही जांच अधिकारी को पूरे मामले की संजीदगी और गंभीरता के साथ जांच करने और रिपोर्ट सौंपने की बात कही थी। लिहाजा शिकायतकर्ता द्वारा की गई शिकायत की एक-एक बिंदुओं पर ना केवल गंभीरता से जांच की गई है साथ ही इस पूरे मामले के आरोपी टीआई कलीम खान को अपने बचाव का पूरा-पूरा अवसर दिया गया है। इस पूरे मामले में प्राकृतिक न्याय सिद्धांत के तहत आरोपी को अपना पक्ष रखने का मौका दिया गया है। जांच रिपोर्ट में उनके पक्ष को भी प्रमुखता के साथ रखा गया है।

मीडिया ट्रायल के शिकार हो गए टीआई खान…

धोखाधड़ी के आरोपी को पकड़ने के अलावा बिना अधिकार पुलिस कस्टडी में रखने और आला अफसरों की बगैर अनुमति हवाई यात्रा को लेकर सुर्खियों व विवादों में आए तत्कालीन टीआई पीड़िता की उस शिकायत जिसमें दैहिक शोषण का आरोप लगाया गया था,जांच रिपोर्ट को दरकिनार करते हुए मीडिया ने अपने अंदाज में जमकर ट्रायल कर दिया है। तत्कालीन टीआई इस मामले में मीडिया ट्रायल का शिकार हो गए हैं।

दैहिक शोषण का आरोप नहीं हुआ है सिद्ध-एसएसपी रजनेश सिंह….

पीड़िता द्वारा तत्कालीन टीआई पर दैहिक शोषण के आरोप को लेकर एसएसपी रजनेश सिंह ने दो टूक कहा कि जांच पड़ताल में यह आरोप पूरी तरह निराधार निकला है। जांच अधिकारी एडिशनल एसपी ने भी इस आरोप को लेकर अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि आरोप के संबंध में पीड़िता साफ मना कर दिया कि ऐसी कोई घटना उसके साथ नहीं हुई है ,पीड़िता के बयान के आधार पर इस मामले में टीआई कलीम खान निर्दोष है। दरअसल इस पूरे मामले में वे मीडिया ट्रायल का शिकार होकर रह गए हैं।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor