• Sat. Jul 27th, 2024

News look.in

नज़र हर खबर पर

“देखो अपना देश” और “एक भारत श्रेष्ठ भारत” योजना के अंतर्गत आई.आर.सी.टी.सी. चलाएगी भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन… 25 मई को दक्षिण भारत की शुभ यात्रा…

“देखो अपना देश” और “एक भारत श्रेष्ठ भारत” योजना के अंतर्गत आई.आर.सी.टी.सी. चलाएगी भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन… 25 मई को दक्षिण भारत की शुभ यात्रा… बिलासपुर, मई, 04/2023 पहली ट्रेन दक्षिण भारत शुभ यात्रा के लिए बिलासपुर रेलवे स्टेशन से 25 मई को रवाना होगी…रेल मंत्रालय ने देश के विभिन्न भागों से भारत सरकार द्वारा परिकल्पित “देखो अपना देश” और “एक भारत श्रेष्ठ भारत की पर्यटन अवधारणाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत गौरव पर्यटक ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। भारतीय रेल की इस थीम पर आधारित ट्रेनों की परिकल्पना घरेलू पर्यटकों को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत से अवगत कराने हेतु की गई है।छत्तीसगढ़ एवं महाराष्ट्र के तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (आई.आर.सी.टी.सी.) द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। जो दिनांक 25 मई 2023 को बिलासपुर शहर से “दक्षिण भारत शुभ यात्रा” के लिए रवाना होगी। 07 रातें/08 दिनों की इस यात्रा में रामेश्वरम, मदुरई, तिरुपति एवं श्रीसेलम मल्लिकार्जुन ज्योर्तिलिंग के मंदिरों एवं दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जायेगा। इसके लिए यात्रियों को महज रु.15,500/- प्रति व्यक्ति का खर्च उठाना होगा।इन स्टेशनों से चलेगी ट्रेन…छत्तीसगढ़ के बिलासपुर, भाटापारा, तिल्दा नोरा, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगाव एवं महाराष्ट्र के गोंदिया, तिरोरा, भंडारा रोड, नागपुर, सेवाग्राम, बल्लारशाह स्टेशनों से होते हुए जाएगी, जहाँ से यात्री इस ट्रेन पर सवार हो सकेंगे।आईआरसीटीसी, इस सर्व समावेशी टूर की पेशकश कर रहा है, जिसमें भारत गौरव ट्रेन के विशेष एलएचबी रेक में आरामदायक रेल यात्रा, ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड भोजन, सड़क परिवहन और गुणवत्तायुक्त बसों में दर्शनीय स्थलों की यात्रा, यात्रा कार्यक्रम के अनुसार आवास की व्यवस्था, यात्रा में टूर एस्कॉर्ट्स, यात्रा बीमा, ऑन-बोर्ड सुरक्षा और हाउसकीपिंग की सेवा शामिल है। कोविड नियमों का पालन होगा।बुकिंग प्रक्रिया…इच्छुक पर्यटक इसकी बुकिंग आई. आर.सी.टी.सी. की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन व अधिकृत एजेंट से भी करा सकते है। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी व बुकिंग के लिए आई.आर.सी.टी.सी. के बिलासपुर एवं
रायपुर रेल्वे स्टेशन कार्यालय में निम्नलिखित फ़ोन नम्बरों पर संपर्क कर सकते है। बिलासपुर, 8287932242, 8287932329, रायपुर, 9390112759।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *