• Wed. Mar 19th, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

यादव समाज ने निकाली श्री कृष्ण जन्मोत्सव झांकी… पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल हुए शामिल होकर… दी बधाई…

यादव समाज ने निकाली श्री कृष्ण जन्मोत्सव झांकी… पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल हुए शामिल होकर… दी बधाई…

बिलासपुर, सितंबर,09/2023

प्रत्येक वर्ष कि भांति इस वर्ष भी यादव समाज द्वारा बिलासपुर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर गाजे- बाजे के साथ भव्य झांकी का आयोजन कर शोभायात्रा निकाली गई बुधवार को दोपहर समाज के लोगों द्वारा लालबहादुर शास्त्री शाला प्रांगण से लखीराम ऑडिटोरियम तक भव्य शोभायात्रा निकाली गई, इस शोभायात्रा में विशिष्ट अतिथि के रुप में पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल शामिल हुए, श्री अग्रवाल ने ध्वजा लहराकर शोभायात्रा का शुभारंभ किया व झांकी में शामिल राधा – कृष्ण जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर अमर अग्रवाल ने कहा कंस रूपी अत्याचारियों को समाज से नष्ट करना ही हमारा उद्देश्य होना चाहिए।

पूर्वमंत्री अग्रवाल ने शोभायात्रा के सफल आयोजन के लिए अयोजकगणों को बधाई दी, इस अवसर पर शैलेंद्र यादव, अमित यादव,अनिल यादव,गौरीशंकर यादव,धनंजय यादव,विजय यादव,लल्ला यादव, रंजीत यादव,सुनील यादव, पी. आर. यादव,अभिलेष यादव,शरद यादव,मीनाक्षी यादव,दीपशिखा यादव,विनीता यादव,रजनी यादव समेत बड़ी संख्या में यादव समाज के लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *