बिलासपुर // कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण को रोकने हेतु आगामी 25 मार्च से 2 अप्रैल 2020 तक चैत्र नवरात्रि पर्व में मां महामाया मंदिर रतनपुर और मां डिडिनेष्वरी मंदिर मल्हार में आयोजित मेले को स्थगित कर दिया गया है। सभी हाॅटल, लाॅज, आॅटो चालक, प्रसाद विक्रेता एवं धर्मावलम्बियों से जिला प्रशासन द्वारा अपील की गई है कि नवरात्रि मेला के अलावा भीड़-भाड़ इलाकों में जाने से बचें और अपने घरों में ही रहकर उपासना करें।
जिला दण्डाधिकारी बिलासपुर द्वारा अनुविभागीय दण्डाधिकारी मस्तूरी एवं कोटा को निर्देशित किया गया है कि मंदिर परिसरों में किसी भी प्रकार का आयोजन नहीं किया जाए। परिसर में हॉट बाजार नहीं लगाया जाए और न ही भीड़ एकत्रीकरण हो। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को मेला स्थगन की सूचना नही मिलने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिये सभी ग्राम पंचायतों, नगरीय क्षेत्रों, रेल्वे स्टेषन, बस स्टॉफ आदि में व्यापक प्रचार-प्रसार करने कहा गया है ।
छात्रावास, आश्रम 31 मार्च तक बंद रहेंगे
शासन के निर्देषानुसार कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए जिले में संचालित सभी अनुसूचित जाति, जनजाति, बालक, बालिका छात्रावास एवं आश्रमों में निवासरत छात्र-छात्राओं का 31 मार्च 2020 तक के लिये अवकाश घोषित किया गया है और सभी छात्रावास, आश्रमों को तत्काल बंद करने का निर्देश दिया गया है।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग बिलासपुर ने इन निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने हेतु सभी छात्रावास, आश्रमों के अधीक्षकों और प्रयास आवासीय विद्यालय छात्रावास रमतला के प्राचार्य को निर्देषित किया है।
Author Profile
Latest entries
धर्म-कला -संस्कृति28/10/2025ललितेश्वर महादेव मंदिर में 150 साल बाद गूंजेगा पुनः प्राण प्रतिष्ठा मंत्रोच्चार… श्रीराम मंदिर बलखंडी बाबा परिसर में 7 दिवसीय भव्य शिव-श्याम महोत्सव 30 अक्टूबर से..
Uncategorized27/10/2025“छठ घाट पर गूंजा आस्था का स्वर: समिति और भक्तों ने मिलकर किया श्रमदान”
Uncategorized27/10/2025खनिजों का अवैध खनन व परिवहन करते 08 वाहन जब्त
राजनीति26/10/2025राज्योत्सव में पीएम मोदी का आगमन तय! भाजपा ने झोंकी ताकत, बिलासपुर में बैठकों का दौर तेज
