बिलासपुर // कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण को रोकने हेतु आगामी 25 मार्च से 2 अप्रैल 2020 तक चैत्र नवरात्रि पर्व में मां महामाया मंदिर रतनपुर और मां डिडिनेष्वरी मंदिर मल्हार में आयोजित मेले को स्थगित कर दिया गया है। सभी हाॅटल, लाॅज, आॅटो चालक, प्रसाद विक्रेता एवं धर्मावलम्बियों से जिला प्रशासन द्वारा अपील की गई है कि नवरात्रि मेला के अलावा भीड़-भाड़ इलाकों में जाने से बचें और अपने घरों में ही रहकर उपासना करें।
जिला दण्डाधिकारी बिलासपुर द्वारा अनुविभागीय दण्डाधिकारी मस्तूरी एवं कोटा को निर्देशित किया गया है कि मंदिर परिसरों में किसी भी प्रकार का आयोजन नहीं किया जाए। परिसर में हॉट बाजार नहीं लगाया जाए और न ही भीड़ एकत्रीकरण हो। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को मेला स्थगन की सूचना नही मिलने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिये सभी ग्राम पंचायतों, नगरीय क्षेत्रों, रेल्वे स्टेषन, बस स्टॉफ आदि में व्यापक प्रचार-प्रसार करने कहा गया है ।
छात्रावास, आश्रम 31 मार्च तक बंद रहेंगे
शासन के निर्देषानुसार कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए जिले में संचालित सभी अनुसूचित जाति, जनजाति, बालक, बालिका छात्रावास एवं आश्रमों में निवासरत छात्र-छात्राओं का 31 मार्च 2020 तक के लिये अवकाश घोषित किया गया है और सभी छात्रावास, आश्रमों को तत्काल बंद करने का निर्देश दिया गया है।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग बिलासपुर ने इन निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने हेतु सभी छात्रावास, आश्रमों के अधीक्षकों और प्रयास आवासीय विद्यालय छात्रावास रमतला के प्राचार्य को निर्देषित किया है।
Author Profile
Latest entries
- अपराध14/01/2025बड़ी खबर : शराब भट्टी की कैश वैन से बड़ी लुट… गार्ड को गोली मार लाखों लुट ले गए बदमाश… जिले में नाकेबंदी…
- राजनीति14/01/2025कांग्रेस ने जारी की 3 जिलाध्यक्षों की सूची… अभी कई जिलों के सूची का इंतजार…
- बिलासपुर13/01/2025बीएनआई व्यापार व उद्योग मेला बना दर्शको मे लोकप्रियता का माइलस्टोन… व्यापार को आधुनिक स्वरूप और उन्नति के लिए मेले की अहम भूमिका…
- बिलासपुर13/01/2025संविधान में स्वतंत्रता, समानता और बंधुतत्त्व की भावना निहित…. भारतीय संविधान में अंतर्निहित मूल्य पर व्याख्यान… संविधान प्रजा को नागरिक बनाने की कवायद : प्रो आरिफ…