बिलासपुर // झाड़ फूंक के नाम पर नाबालिक बच्ची की एक माह से अस्मत लूटने वाले दरिंदे मौलवी को बिलासपुर सीपत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । मौलवी का नाम शाकिर अंसारी है जो कि इलाके में छब्बू मौलवी के नाम से लुतरा शरीफ इलाके में चर्चित था । उपचार के नाम पर आरोपी मौलवी लगतार किशोरी का दैहिक शोषण कर रहा था । डरी सहमी बच्ची ने किसी तरह इस बात की जानकारी अपने परिजनों को दी । जिसके बाद परिजनों ने मौलवी की करतूतों की शिकायत सीपत थाने में दर्ज करवाई । शातिर मौलवी की जानकारी लगने पर वो फरार हो गया । वहशी मौलवी को मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने कोटमी सोनार इलाके से गिरफ्तार कर लिया है जहां पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल कर दिया है ।
जानकारी के मुताबिक, मुंगेली निवासी एक परिवार की 15 साल की बेटी की तबीयत पिछले कुछ दिनों से खराब थी। उसका उपचार डॉक्टर से कराने की जगह परिजन बलौदा के तांत्रिक शाकिर अंसारी बाबा उर्फ छब्बू मौलवी के चक्कर में पड़ गए। कुछ दिनों के इलाज के बाद तांत्रिक ने परिजनों को लूतरा-शरीफ लेकर आने के लिए कहा। तांत्रिक शाकिर अंसारी बाबा उर्फ छब्बू मौलवी के झांसे में आकर परिवार लूतरा पहुंच गया। वहां तांत्रिक ने उन्हें एक किराये का मकान दिला दिया। इसके बाद झाड़-फूंक के बहाने मकान के एक बंद कमरे में किशोरी से रोज दुष्कर्म करने लगा। रोज-रोज की हरकतों से तंग आकर किशोरी ने अपने परिजनों को बता दिया।
परिजनों का कहना है कि इलाज के दौरान उनके बेटे की भी तबीयत खराब हो गई। इस पर उसका भी तांत्रिक से इलाज कराने लगे बेटे की झाड़-फूंक तो तांत्रिक 10 मिनट में कर देता, लेकिन बेटी के साथ बंद कमरे में घंटों बिताता था । मामले के खुलासे के बाद सीपत पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ।
Author Profile
Latest entries
बिलासपुर16/01/2026BNI बिलासपुर व्यापार एवं उद्योग मेला: 29 जनवरी से 3 फरवरी तक, मेला पत्रिका का हुआ विमोचन.. सम्मान, प्रतियोगिता और सांस्कृतिक रंगों से सजेगा शहर..
Uncategorized14/01/2026बड़ी खबर : सर्राफा एसोसिएशन ने दुकानों में हेलमेट और बुर्का पहनकर प्रवेश पर लगाया प्रतिबंध… नवापारा-राजिम लूटकांड के बाद लिया अहम फैसला..
प्रशासन14/01/2026राजस्व कार्रवाई या साजिश ?.. करबला में सीमांकन ने बढ़ाई राजनीतिक गर्मी… एकतरफा सीमांकन से राजस्व अमला कटघरे में ?..
अपराध13/01/2026कोयला कारोबार में मुनाफे का झांसा देकर 68 लाख की ठगी, पति-पत्नी समेत तीन आरोपी गिरफ्तार…
