नामांकन के दूसरे दिन 81 फार्म बिके
बिलासपुर // नगर निगम चुनाव नामांकन के दूसरे दिन नगर निगम बिलासपुर के पार्षद पद के लिये सोमवार को 81 नामांकन फार्म विक्रय किये गये। जिसमें 31 महिलायें और 50 पुरूषों ने अभ्यर्थिता के लिये नामांकन फार्म खरीदा।
इन अभ्यर्थियों से निक्षेप राशि के रूप में 2 लाख 65 हजार रूपये प्राप्त किया गया। वार्ड क्रमांक 1 से 10 के लिये 9 नामांकन फार्म, वार्ड क्रमांक 11 से 20 के लिये 9 फार्म, वार्ड क्रमांक 21 से 30 के लिये 9 फार्म और वार्ड क्रमांक 31 से 40 के लिये 13 फार्म, वार्ड क्रमांक 41 से 50 के लिये 15 फार्म, वार्ड क्रमांक 51 से 60 के लिये 14 फार्म और वार्ड क्रमांक 61 से 70 के लिये 12 नामांकन फार्म का विक्रय किया गया। इस तरह अब तक 133 नामांकन फार्म की बिक्री की गई है। जिसमें 46 महिला और 87 पुरूषों ने अभ्यर्थिता के लिये नामांकन फार्म खरीदा है।
कलेक्टर डॉ.संजय अलंग ने प्रातः सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के कक्ष में जाकर नामांकन जमा करने के लिये व्यवस्था का जायजा लिया और सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
Author Profile
Latest entries
बिलासपुर17/10/2025केंद्रीय मंत्री तोखन साहू के जन्मदिन पर मिला रिकार्ड तोड़ बधाई संदेश और बधाई देने के लिए लोगों का लगा रहा ताता..
प्रशासन16/10/2025दो दिनों में 8 वाहन जब्त: बिलासपुर में खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध रेत परिवहन पर कसा शिकंजा
बिलासपुर15/10/2025“सीपत फिर सुलगा! NTPC पर मुआवजा रोकने और मजदूरों के शोषण के आरोप, यूनियन ने दी आंदोलन की चेतावनी”
Uncategorized15/10/2025युवाओं को एक भारत और आत्मनिर्भर भारत के लिए प्रेरित करने सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर सरदार@150 यूनिटी मार्च…