बिलासपुर // छत्तीसगढ़ में एक बड़ी खबर निकल कर आ रही है, प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव के 7 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में अब कोरोना के कुल 9 एक्टिव केस हो गए हैं. बताया जा रहा है कि सभी पॉजिटिव पाए गए मरीज कोरबा जिले के कटघोरा के रहने वाले हैं। उन्हें एम्स लाने की तैयारी की जा रही है. राज्य सरकार के उच्च पदस्थ अधिकारियों ने इसकी पुष्टि कर दी है.
बतादें की ये सभी नए कोरोना पॉजिटिव केस तबलीगी जमात से जुड़े हैं। बुधवार की रात सामने आया मरीज भी जमात से जुड़ा है । ऐसे में यह संशय़ बढ़ गया है कि दिल्ली निजामुद्दीन मरकज से लौटने वाले लोगों के जरिए कोरोना पॉजिटिव केसेज फैल सकता है. इधर कटघोरा में जमात से जुड़े सभी लोगों के सैम्पल लिए जाने की कवायद तेज कर दी गई है. इन सात नए केसेज को जोड़ दे तो राज्य में अब तक कोरोना पॉजिटिव के कुल 18 मामले सामने आ गए हैं. हालांकि इससे पहले तक 9 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी।वही नए सभी मरीजों को रायपुर के एम्स लाने की तैयारी चल रही है।रायपुर एम्स के अधीक्षक डॉ पिपरे को मौखिक रूप से जानकारी मिली है।एम्स में सभी मरीजों की इलाज के लिए तैयारी कर ली गई है।
Author Profile
Latest entries
बिलासपुर20/12/2025विजय केशरवानी की पहल रंग लाई: मोपका–सेंदरी बाईपास का ई-चालान कैमरा बंद, ग्रामीणों को मिली राहत बिलासपुर।
Uncategorized17/12/2025भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार, बोदरी नगर पंचायत की CMO भारती साहू सहित बाबू पकड़े गए… सरकारी दफ्तर में खुलेआम सौदा..12 हजार की रिश्वत ने खोल दी पोल….
अपराध17/12/2025नक्शा पास करने के नाम पर रिश्वतखोरी का भंडाफोड़… बोदरी नगर पालिका में एसीबी का छापा, बाबू रंगेहाथ गिरफ्तार…
Uncategorized15/12/2025भारतीय नगर मुक्तिधाम का कायाकल्प, हरियाली व आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हो रहा परिसर
