• Fri. Nov 22nd, 2024

News look.in

नज़र हर खबर पर

बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ में मिला कोरोना का एक और मरीज…..प्रशासन ने तबलीगी जमात के 30 लोगो को किया था आइसोलेट उनमें से 1 युवक की रिपोर्ट पॉज़िटिव…..

कोरबा (newslook.in) // छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है ,युवक सहित 29 लोग कटघोरा की 2 अलग – अलग मस्जिदों में आइसोलेट है ये सभी तबलीगी जमात के है, युवक हाल ही में महाराष्ट्र के कामठी से लौटा है जिसे क्वारेनटाईन में रखा गया था जांच में युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब उसे रायपुर के एम्स में ले जाने की तैयारी प्रशासन कर रहा है ।

आपको बतादें की दिल्ली के तबलीगी जमात से 107 लोग छत्तीसगढ़ आए है जिसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने आधिकारिक रूप से कर दी है इन सभी लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है और प्रथम रिपोर्ट में से केवल 1 मरीज की रिपोर्ट ही पॉजीटिव आई है और वह कोरबा के कटघोरा में मिला है बाकी सबकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है,स्वास्थ विभाग ने इन सभी 106 लोगों को क्वारेंटाइन किया गया है और उन्हें ये सख्त हिदायत दी गई है कि वे पूरी तरह से क्वारेंटाइन के नियमों का पालन करें।

कटघोरा के पुरानी बस्ती में संक्रमित मरीज मिलने के बाद से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी तरह मुस्तैद हो गया है और पूरे इलाके को सील कर परीक्षण किया जा रहा है वहीं लोगो को घरों में ही रहने की हिदायत दी गयी है इस पॉजिटिव मरीज के मिलने से अब छत्तीसगढ़ में कोरोना के 6 मरीज हो गए है इससे पहले ये संख्या 9 थी। प्रदेश में अब तक कोरोना के 3 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके है और प्रशासन ने उन्हें घर भी भेज दिया है इस खबर से प्रदेश के लोगो ने राहत की सांस ली मगर शनिवार को कटघोरा में एक और पॉजिटिव मरीज के सामने आने के बाद पूरे प्रदेश में एक बार फिर हड़कंप मच गया है. जबकि अब तक छत्तीसगढ़ की स्थिति बाकी राज्यों से बहुत ही बेहतर और सामान्य थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *