ठेकेदार के साथ मारपीट… 1 दिन पहले ही एसपी से हुई थी शिकायत… सोशल मिडिया में भ्रामक पोस्ट कर छवि धूमिल करने की कोशिश…
बिलासपुर, जुलाई, 07/2022
बिलासपुर के शुभम विहार में रहने वाले ठेकेदार रसपाल सिंह बागड़िया के साथ रायपुर रोड के सरगांव के पास मंगलावार की शाम को 2 लोगो ने कार रुकवार उनके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की कर दी जिसमे रसपाल सिंह को चोट लगी है। मारपीट की घटना के बाद प्रार्थी ने सरगांव थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मनोज केशरवानी और आनंद शर्मा के खिलाफ धारा 204, 506, 202, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। मारपीट की घटना के 1 दिन पहले ही प्रार्थी रसपाल सिंह ने एसपी से शिकायत की थी की उनके साथ कभी भी कोई घटना घट सकती है और उन्हें फोन पर मारने की धमकियां भी दी जा रही है। दूसरे दिन ही उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। हालांकि पुलिस मारपीट की घटना में मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
लेन-देन के मामले में हुई मारपीट..
दरअसल सरगांव के पास हुई मारपीट की घटना लेन देन की वजह से होने की बात सामने आ रहीं है मामले में किसी अजित सिंह का नाम सामने आया है अजित सिंह रसपाल बागड़िया को जरुरत पर ब्याज में रकम उधार देता था। प्रार्थी ने ब्याज सहित अजित सिंह को रकम लौटा दी गई। इसके बावजूद प्रार्थी से 8 लाख रुपए की मांग की जा रही। रकम नहीं देने पर उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी जा रही है। इस कारण रसपाल बागड़िया ने बिलासपुर पुलिस अधीक्षक से लिखित शिकायत की है। श्री बागड़िया ने अपनी शिकायत में कहा है कि अजित सिंह के द्वारा उसकी पत्नी के साथ भी धोखाधड़ी की गयी ब्याज में दिए गए 2 लाख रुपए के बदले उनकी पत्नी से श्यामू सिंह के पक्ष में जमींन बेचने का इकरारनामा तैयार करवा कर उसमें उनकी पत्नी को 10 लाख रु मिलने की बात कही गयी है। जबकि बागड़िया का कहना है कि उनकी पत्नी के द्वारा किसी भी जमींन खरीदी-बिक्री का कोई भी सौदा नहीं किया गया है।

सोशल मिडिया में छवि धूमिल करने की कोशिश…
रसपाल बागड़िया ने अपनी शिकायत में कहा है कि अजित सिंह के द्वारा मनोज केशरवानी, संगीता कुमारी, रामेश्वर तिवारी, प्रदीप अग्रवाल के साथ मिलकर, सोशल मीडिया में उनके खिलाफ झूटी और भ्रामक बाते पोस्ट कर उनकी छवि को धूमिल कर उन्हें बदनाम किया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि मनोज केशरवानी, संगीता कुमारी, रामेश्वर तिवारी, प्रदीप अग्रवाल के द्वारा दर्ज कराये गये प्रकरण सम्बन्ध है तथा प्रार्थी बागड़िया उन मामलो में जमानत पर है और मामला न्यायालय में विचाराधीन है। उन्होंने कहा है कि उनको इन सभी के द्वारा समाज में बदनाम कर उनके व्यवसाय में भी नुकसान पहुँचाने की नीयत से उनके नाम से दुष्प्रचार किया जा रहा है जिनसे उन्हें काफी व्यापार में नुकसान उठाना पड़ रहा है। रसपाल बागड़िया ने अपनी शिकायत में कहा है इन सभी के द्वारा मिलकर उनको प्रताड़ित किया जा रहा है और धमकियां दी जा रही है। इस वजह से काफी डरे हुए है उन्होंने कहा है कि उनके साथ किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होती है तो उसकी जिम्मेदारी इनसभी की होगी। पुलिस अधीक्षक से लिखित में शिकायत कर उचित कार्यवाही करने की बात कही है।

Author Profile

Latest entries
बिलासपुर2023.06.06तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने आधा दर्जन गाड़ियों को मारी ठोकर… 2 युवक घायल… कार चालक गिरफ्तार
बिलासपुर2023.06.06फील इस्पात विस्तार के खिलाफ ग्रामीण हुए लामबंद… विश्व पर्यावरण दिवस पर कलेक्ट्रेट में जमकर की नारेबाजी… मांग पूरी नही तो होगा वृहद आंदोलन…
छत्तीसगढ़2023.06.05ट्रांसफर ब्रेकिंग : TI, SI, की जारी हुई तबादला सूची… DGP ने जारी किया आदेश…
बिलासपुर2023.06.03मौत का ब्लैक स्पॉट…एनएच 130… रतनपुर सेंदरी मार्ग में रोजाना हो रहे हादसे… अधिकारियों की लापरवाही बनी आफत… समाधान करे वर्ना होगा जनआंदोलन…
