नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का आरोपी युवक गिरफ्तार ,, रायपुर जिले में आरोपी के घर में पुलिस ने नाबालिग लड़की को किया बरामद ,,

नाबालिग लड़की से दुष्कर्म आरोपी युवक गिरफ्तार

रायपुर जिले में आरोपी के घर में नाबालिग लड़की मिली

जांजगीर-चाम्पा // नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के आरोप में आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला नवागढ़ थाना क्षेत्र का है। नवागढ़ थाने के टीआई विवेक पांडेय ने बताया कि परिजन ने 6 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाया गया है।

इस पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शूरु की। इस बीच पुलिस को नाबालिग लड़की के रायपुर जिले के खरोरा क्षेत्र के साकरी गांव में युवक धन्ना उर्फ धन्नू बाधे के घर में होने की सूचना मिली। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नाबालिग लड़की को बरामद किया, वहीं पुलिस ने आरोपी युवक धन्ना उर्फ धन्नू बाधे को गिरफ्तार किया. आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, पाक्सो एक्ट भी जोड़ी गई. मामले में पुलिस की जांच चल रही है।

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

रेत चोरों के लिए स्वर्ग बना अरपा नदी का निरतू घाट ,, बेरोकटोक जारी है अवैध रेत की निकासी ,, आखिर क्यों है खनिज विभाग मौन ,, कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर के सख्त निर्देश के बाद भी नही हो रही कार्यवाही ,,

Sun Jul 19 , 2020
अवैध रेत का धंधा करने वालों के लिए स्वर्ग बना अरपा नदी का निरतू घाट ,, ना कोई रोक और ना कोई टोक: जितना मन पड़े रेत का अवैध उत्खनन करो और धड़ल्ले से बेचो ,, खनिज विभाग के आंखों पर चांदी की पट्टियां बंधी ,, बिलासपुर // अरपा नदी […]

You May Like

Breaking News