पिता ने 7 साल के बेटे पर टांगी से हमला किया, गम्भीर हालत में बेटा सिम्स बिलासपुर में भर्ती … आरोपी पिता को हिरासत में लिया गया, तफ्तीश में जुटी पुलिस …

पिता ने 7 साल के बेटे पर टांगी से हमला किया, गम्भीर हालत में बेटा सिम्स बिलासपुर में भर्ती …

आरोपी पिता को हिरासत में लिया गया, तफ्तीश में जुटी पुलिस …

जांजगीर-चाम्पा (शशि कोन्हेर) // पामगढ़ थाना क्षेत्र के नंदेली गांव में पिता ने 7 साल के बेटे पर टांगी से हमला कर दिया. हमले के बाद गंभीर रूप से घायल बेटे को सिम्स बिलासपुर में भर्ती है. लड़के के गले और सिर पर गम्भीर चोट आई है. मामले की सूचना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है.बुधवार को नन्देली गांव के मनोज भैना, घरेलू किसी बात को लेकर आक्रोश में आ गया और अपने 7 साल के बेटे पर टांगी से हमला कर दिया ।घटना के बाद ग्रामीणों ने डायल 112 को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. मामले में जुर्म दर्ज कर आरोपी पिता मनोज भैना को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है ।एसपी पारुल माथुर ने बताया कि आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया गया है और जुर्म दर्ज कर जांच की जा रही है. स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया है कि आरोपी अक्सर घर में मारपीट करते रहता था, बुधवार को तैश में आकर उसने टांगी से अपने बेटे पर ही हमला कर दिया ।

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

चाइल्ड पोर्नोग्राफी का एक और वीडियो अपलोड... आमानाका थाना में एफआईआर दर्ज , मामला सामने आने के बाद से आरोपी गायब...

Thu Sep 3 , 2020
चाइल्ड पोर्नोग्राफी का एक और वीडियो अपलोड… आमानाका थाना में एफआईआर दर्ज , मामला सामने आने के बाद से आरोपी गायब… रायपुर // शहर में चाइल्ड पोर्नोग्राफी का एक और वीडियो अपलोड हुआ है। इस मामले में आमानाका थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। मामला सामने आते ही आरोपी […]

You May Like

Breaking News