खेल के क्षेत्र में जिले के राष्ट्रीय प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों एवं पुलिस परिवार के मेधावी बच्चों का किया गया सम्मान एवं उत्साहवर्धन … पुलिसिंग के साथ साथ सामाजिक सरोकार की दिशा में जीपीएम पुलिस अधीक्षक की पहल …

खेल के क्षेत्र में जिले के राष्ट्रीय प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों एवं पुलिस परिवार के मेधावी बच्चों का किया गया सम्मान एवं उत्साहवर्धन …

पुलिसिंग के साथ साथ सामाजिक सरोकार की दिशा में जीपीएम पुलिस अधीक्षक की पहल …

पेंड्रा // एक ओर जीपीएम पुलिस जहां अपराध नियंत्रण एवं पुलिसिंग के अन्य क्षेत्र में अग्रणी कार्य कर रही है, वहीं दूसरी ओर जीपीएम जिला के प्रतिभावान खिलाड़ियों एवं छात्रों को सम्मानित करके उनको बेहतर करने और अच्छा नागरिक बनने के लिए भी प्रेरित कर रही है। ऐसे खिलाड़ी जिन्होनें राष्ट्रीय खेलों में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व कर कबड्डी खेल में जिले का मान बढ़ाया एवं ऐसे छात्र छात्राएं जिन्होंने गत बोर्ड परीक्षा में शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल प्रदर्शन कर पुलिस परिवार का मान बढ़ाया है , इन सभी बच्चों को जीपीएम पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने अपने कार्यालय में आमंत्रित किया।

पुलिस अधीक्षक ने कबड्डी खिलाड़ी कु. पूनम पोर्ते पिता राजेश पोर्ते (01 नेशनल) एवं संस्कार मिश्रापिता नवीन मिश्रा (04नेशनल), एवं शिक्षा के क्षेत्र में पुलिस परिवार की कु.ऋषिका राठौर पिता विजय राठौर(स उ नि) 12 वी में 94.8%, निकिता लकड़ा पिता सुरेश लकड़ा( आरक्षक)10 वी में 86%, कु.सृष्टि मिश्रा पिता नवीन मिश्रा ( प्रधान आरक्षक)स्नातक में 86%, कु.मधु साहू पिता विदेशी साहू( प्रधान आरक्षक) एम कॉम प्रथम वर्ष 67% , वैभव वानी पिता कांति लाल वानी(स उ नि) 12 वी में 81%और शिवांग चौबे पिता गजेंद्र चौबे(उ नि) 10 वी 89.8% इन सभी बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए उनका सम्मान कर प्रशंसा पत्र प्रदान किया एवं उनसे उनके केरियर से संबंधित बातचीत भी की। कु. पुनम पोर्ते ने बताया कि उन्हें आगे पुलिस विभाग ज्वाइन करना है।संस्कार मिश्रा ने कहा उन्हें प्रो कबड्डी में जाना है।कु. निकिता लकड़ा यूपीएससी की तैय्यारी करना चाहती है।। और कु. सृष्टि मिश्रा ने आगे पढ़ाई कर जर्नलिज्म/पी॰आर॰ को केरियर चुनने की बात कही। उनको भविष्य की योजनाओं को सही ढंग से क्रियान्वयन करने हेतु पुलिस अधीक्षक ने प्रेरित किया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
सभी युवा प्रतिभाएं पुलिस अधीक्षक के द्वारा किये गए सम्मान से काफी अभिभूत हुए और पुलिस कप्तान के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

सोशल मीडिया में जमकर छाया साइबर मितान, शार्ट फिल्मों को मिल रहा अच्छा रिस्पांस... महिलाएं और युवतियां आ रहीं सामने, बन रहीं साइबर मितान... कोरोना काल में बढ़े अपराध, इसलिए जागरूक करना जरूरी - आफताब ...

Fri Sep 4 , 2020
डिजिटल हुआ जमाना, इसलिए यह वक्त है साइबर क्राइम को लेकर जागरूक होने का-आफताब… बिलासपुर पुलिस के साइबर मितान कार्यक्रम से जुड़े बॉलीवुड एक्टर आफताब शिवदासानी पहुंचे बिलासपुर… पहले अरपा ग्रीन कॉलोनी फिर रामा ग्रीन सिटी, लखीराम आडिटोरियम, रिव्यर व्यू और चौकसे कॉलेज में जाकर लोगों से रूबरू हुए आफताब […]

You May Like

Breaking News