• Fri. May 9th, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

मोबाइल शॉप में चोरी, शटर तोड़कर दुकान में रखी नगदी ले गए चोर… कोन्हेर गार्डन मेन रोड स्थित मोबाइल शॉप में चोरो ने दिया घटना को अंजाम…पुलिस की रात्रि गश्त पर सवालिया निशान ?…

बिलासपुर // शहर के तिलक नगर में मेन रोड पर कोन्हेर गार्डन के पास स्थित मोबाइल शाप में बीती रात चोरी हो गई। मेन रोड पर स्थित अजय मोबाइल शॉप नाम की दुकान के मालिक अजय साहू अरपापार चांटीडीह में रहते है। सोमवार की रात वह और दिनों की तरह दुकान को बंद कर घर चला गए। लगभग आधी रात के बाद किसी समय चोरों ने दुकान का शटर अंटासकर तोड़ा और भीतर दुकान के गल्ले में रखे ₹20000 लेकर गायब हो गए । जिस दुकान में चोरी हुई है वह तिलकनगर मे ठीक मेन रोड में स्थित है। इसके बावजूद चोर उस दुकान में अपनी वारदात कर गए यह उनके दुस्साहस को ही दर्शाता है।

बिलासपुर पुलिस रेंज में नए आईजी की पदस्थापना के बाद, बिलासपुर समेत पूरे क्षेत्र में बेहतर पुलिसिंग की बात की जा रही है। ऐसे में मेन रोड की दुकान में इस तरह से चोरी होना। सभी को आश्चर्यजनक लग रहा है। दुकान के सामने वाली मुख्य सड़क पर लगभग रात 12 बजे तक और सुबह 4 बजे से चहल-पहल बनी रहती है। इसके बावजूद चोरों ने जो जिस तरह पूरे इत्मीनान से दुकान का शटर तोड़कर चोरी की वारदात की। वह पुलिस की रात्रि गश्त पर सवालिया निशान लगा रहा है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तिलक नगर में और विशेष रूप से तिलक नगर के मेन रोड में स्थित घरों और दुकानों में चोरी की वारदातें आमतौर पर नहीं होती हैं। ऐसे में ठीक मेन रोड पर स्थित मोबाइल दुकान में सोमवार की दरमियानी रात हुई चोरी की घटना को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed