• Fri. Oct 11th, 2024

News look.in

नज़र हर खबर पर

“आरटीआई ” लगाना न पड़े जनता को,सरकार ऐसी व्यवस्था कर रही – अमित शाह

14 वें आरटीआई दिवस के मौके पर केंद्रीय सूचना आयोग ने एक सम्मेलन का आयोजन किया था जहाँ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी शिरकत की सम्मेलन में शाह ने बताया कि आजादी से पहले प्रसाशन का उद्देश्य अपने आकाओं की इच्छा पूरी करना था । इससे जनता और प्रसाशन के बीच दूरियां बहुत ज्यादा बढ़ गयी थी पर आरटीआई ने इस दूरी को कम किया। उन्होंने कहा कि आरटीआई एक्ट अन्याय रहित सुशाशन की दिशा में अच्छा प्रयास है । भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था देने और अधिकारों का अतिक्रमण नियंत्रित करने में भी आरटीआई ने भूमिका निभाई है।

केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने कहा कि सरकार ऐसी व्यवस्था बनाना चाहती है कि लोगो को सूचनाएं पाने के लिए आरटीआई लगाने की जरुरत ही न पड़े। इसलिए ज्यादा से ज्यादा जानरियाँ सार्वजनिक डोमेन पर रखी जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *