कलेक्टर के निर्देश पर अवैध उत्खनन पर खनिज विभाग की कार्यवाही ,, 15 से अधिक वाहन जप्त ,,

बिलासपुर // कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर के निर्देश पर रेत, चूना पत्थर, मिट्टी और मुरूम के अवैध उत्खनन पर प्रकरण दर्ज किये गये और 15 से अधिक वाहनों को जब्त किया गया।
खनिज अमला द्वारा विगत दो दिनों में खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर कार्रवाई की गई है।

पर्यावरण नियमों में मानसून के दौरान रेत उत्खनन प्रतिबंधित करने का निर्देश है। इसके दृष्टिगत खनिज विभाग ने कार्रवाई कर कुल 10 वाहन रेत का अवैध परिवहन करते पाए जाने पर प्रकरण दर्ज किया गया। इस कार्यवाही के दौरान 5 वाहन अवैध चूनापत्थर खनिज के अवैध परिवहन का भी प्रकरण दर्ज किया गया। जप्त सभी 15 वाहनों को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में थानों एवं खनिज जाँच नाका की अभिरक्षा में रखे गए हैं।
खनिज दस्ता द्वारा ग्राम कोर्मी में अवैध मिट्टी, मूरूम के उत्खनन का प्रकरण भी दर्ज कर दो हाईवा एवं एक जेसीबी को जब्त किया गया है।

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

टिकट कटता है महाराष्ट्र में तो स्टेशन मास्टर बैठते हैं गुजरात में ,, ट्रेन रुकने पर इंजन महाराष्ट्र में तो गार्ड का डिब्बा गुजरात में ,,

Sun Jun 21 , 2020
टिकट कटता है महाराष्ट्र में तो स्टेशन मास्टर बैठते हैं गुजरात में ,, बिलासपुर (शशि कोन्हेर ) //स्टेशन के बीचो-बीच दो राज्यों की सीमा रेखा गुजरने की वजह से नवापुर रेलवे पर पुलिस स्टेशन, रिफ्रेशमेंट रूम, बुकिंग काउंटर आदि महाराष्ट्र के नंदूरबार जिले के नवापुर में आते हैं। जबकि स्टेशन […]

You May Like

Breaking News