• Sat. Jul 27th, 2024

News look.in

नज़र हर खबर पर

कैश वैन से 1करोड़ 64 लाख की लूट, बंदूक की नोक पर नकाबपोशों ने दिया घटना को अंजाम

छत्तीसगढ़/ बेमेतरा / बेमेतरा में लूट की बड़ी वारदात सामने आई है। शनिवार दोपहर लगभग 12 बजे बंदूक की नोक पर छह लूटरे एटीएम कैश वैन से एक करोड़ 64 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। पुलिस (Bemetara police) से मिली जानकारी के अनुसार घटना जिला मुख्यालय से 12 किमी. दूर झाल व अतरिया गांव के बीच हुई है। कैश वैन लूटकर भाग रहे कार सवार बदमाशों पर ग्राम पड़कीडीह के लोगों ने पत्थर भी बरसाए पर लुटरे खाली सड़क देखकर फरार हो गए।

बेमेतरा टीआई राजेश मिश्रा लूट की पुष्टि करते करते हुए घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों की संख्या छह है। पुलिस ने बताया कि बेमेतरा से नवागढ़ एसबीआई एटीएम (ATM in Bemetara) में पैसे डालने के लिए निकली कैश वैन निकली थी पर रास्ते में पंचर हो गई। इसी बीच पीछे से सफेद रंग की होंडासिटी कार में छह बदमाश पहुंचे। नकाबपोश बदमाशों ने टायर बदल रहे ड्राइवर और कैश वैन के अंदर बैठे गार्ड पर बंदूक तान दी। कैश वैन में बैठे एक और कर्मी से लॉकर खुलाकर नोटों से भरी पेटी कार में रखवा ली। मौके पर से फरार हो गए। कैश वैन लूटते हुए कुछ लोगों ने बदमाशों को देखकर शोर मचाया और गाड़ी पर पथराव भी किया पर लूटरे भागने में कामयाब हो गए।

बेमेतरा में एक करोड़ 64 लाख की बड़ी लूट, बंदूक की नोक पर ATM कैश वैन पर लुटेरों ने बोला धावा हरियाणवी बोल रहे थे लुटरे प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार में सवार बंदूकधारी लुटरे हरियाणवी बोल रहे थे। वे एक दूसरे से वारदात के समय हरियाणवी में बातचीत कर रहे थे। इधर पुलिस ने लूट की वारदात के बाद जिले के सभी सीमाओं की घेराबंदी करके जांच शुरू कर दी है। बेमेतरा के अलावा दुर्ग, राजनांदगांव और कवर्धा में भी पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है।

6 ईई निलंबित, 4 को कारण बताओ नोटिस… सीएम के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई… जल जीवन मिशन महत्वाकांक्षी योजना पर लापरवाही…
पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय के छठवें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय…  विद्यार्थियों को मिले स्वर्ण पदक एवं उपाधियां…
डिप्टी सीएम साव मिले नगरीय निकायों के कार्यों में तेजी लाने केंद्रीय आवासन और शहर कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर से की मुलाकात…. ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए 516 करोड़ और वेस्ट-टू-इलेक्ट्रिसिटी प्लांट के लिए 400 करोड़ की स्वीकृति का किया अनुरोध…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *