• Tue. Sep 10th, 2024

News look.in

नज़र हर खबर पर

कॉन्ट्रेक्टर और ट्रांसपोर्टर के यहां जीएसटी का छापा…खंगाल रहे दस्तावेज …

कॉन्ट्रेक्टर और ट्रांसपोर्टर के यहां जीएसटी का छापा…खंगाल रहे दस्तावेज …

कोरबा // कांट्रेक्ट और ट्रांसपोर्टर आरकेटीसी के ठिकाने पर जीएसटी की टीम ने दबिश दी है। रायपुर से आई लगभग 10 सदस्यीय टीम के सदस्यगण सुबह से जीएसटी के दफ्तर व ठिकाने पर पहुंचकर कारोबार से जुड़े दस्तावेजों को खंगाल रहे है। जांच-पड़ताल का यह सिलसिला देर शाम तक जारी है। याद रहे कि पिछले महिनों में ही आरकेटीसी के ठिकानों पर दबिश देकर बड़े पैमाने पर भंडारित रेत और वाहन की जब्ती की गई थी। वही आरकेटीसी कंपनी के संचालक कांग्रेस के एक मंत्री के समर्थक माने जाते है। कांग्रेस सरकार में जिस कदर समर्थकों पर कार्रवाई की जा रही है उससे चर्चा का विषय बना हुआ है।जानकारी के मुताबिक आरकेटीसी के विरूद्ध जांच का यह सिलसिला आगे भी जारी रह सकता है। इससे पहले सेंट्रल जीएसटी की टीम ने शहर के बड़े कबाड़ियों के यहां भी कर चोरी की शिकायत पर दबिश दी थी। सेंट्रल जीएसटी की इस तरह की कार्यवाही से दूसरे बड़े कारोबारियों में हड़कम्प मची हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed