रायपुर // 22 मार्च से देश मे चल रहे लॉक डाउन के बीच छत्तीसगढ़ के लोगो के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है । लॉकडाउन के बीच 20 अप्रैल से अति आवश्यक सेवाओं के साथ-साथ अन्य गतिविधियों के संचालन के लिए भी अब छूट दी जाएगी। इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने आदेश जारी किया है। राज्य में जिलो को अलग – अलग 3 कैटेगरी में बांटा गया है। इनमे रेड जोन, ऑरेंज जोन और ग्रीन जोन शामिल है । इस संबंध में राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा भारत सरकार के दिशा निर्देशों के तहत 20 अप्रैल से अतिरिक्त गतिविधियों की अनुमति देते हुए राज्य शासन के समस्त विभागों के विभागीय सचिवों, संभागायुक्तों, कलेक्टरों और विभागाध्यक्षों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
आपको बतादें की राज्य शासन ने रेड जोन में आने वाले जिलों को फिलहाल 3 मई तक लॉक डाउन में ही रखने का फैसला लिया है । वही ऑरेंज और ग्रीन जोन में सशर्त छूट दी जाएगी। जिसमें अब अति आवश्यक सेवाओं के साथ अन्य गतिविधियों का संचालन भी किया जा सकेगा । सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत ने प्रदेश के सभी संभागायुक्तों, जिला कलेक्टरों, के साथ ही विभागाध्यक्षों को आदेश जारी किया है। आदेश के मुताबिक लॉक डाउन की अवधि में सभी मंदिर, मॉल, टाकीज, स्कूल, कॉलेज, सहित ऐसी जगह जहां भीड़ एकत्र होती है इन्हें बंद रखे जाने का आदेश दिया गया है।
देखिए पूरी सूची ….
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized17/01/2025बेचने को धान बचा नहीं और कटा लिए टोकन… टीम पहुंची तो हुआ खुलासा…
- Uncategorized17/01/2025न्यायधानी में सरेराह युवती की पिटाई… लड़कियों के बीच सड़क पर हाईवोल्टेज ड्रामा… राहगीरों ने बनाया वीडियो…
- बिलासपुर17/01/2025त्रिशूल दीक्षा और शौर्य संचलन… विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल का आयोजन… बड़ी संख्या में शामिल हुए युवा…
- राजनीति17/01/2025नगरीय निकाय चुनाव दीपका भाजपा पर्यवेक्षक ने ली बैठक… कार्यकर्ताओं को किया रिचार्ज…