बिलासपुर // राजस्थान कोटा से छात्रों को छत्तीसगढ़ वापस लाने गई टीम मंगलवार की सुबह सकुशल बिलासपुर पहुंच गयींहै। इस दौरान सभी बच्चों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जाएगा । क्वारंटाइन सेंटर का जायजा लेने बिलासपुर के विधायक शैलेश पांडे सहित प्रशासन और पुलिस की टीम पहुंची।विधायक पांडे ने इस दौरान अधिकारियों से चर्चा भी की साथ ही भोजन पेयजल और बच्चों के रहने की जगह का निरीक्षण किया । विधायक शैलेश पांडे ने कोटा से आए छात्रों को कहा कि उन्हें किसी भी प्रकार की कोई तकलीफ नहीं होगी साथ ही लगातार मैं खुद आप सभी लोगों की मॉनिटरिंग करते रहूंगा ।
बतादें की राजस्थान के कोटा से आने वाले सभी छात्र-छात्राओं का काफिला बिलासपुर के सकरी रोड स्थित जैन इंटरनेशनल स्कूल पहुंचा ,जहां नगर विधायक शैलेश पांडे,,जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। यहां पहुंचने के बाद सभी बसों को सेनेटराइज किया गया। वही सभी छात्र छात्राओं का करके स्क्रीनिंग की गई,, सभी का तापमान लेने के साथ स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।इसके बाद पुलिस एवं जिला प्रशासन के कड़ी चौकसी के बीच बच्चों को जैन इंटरनेशनल स्कूल में 14 दिनों तक क्वॉरेंटाइन किया गया।बच्चों को शहर के बाकी जिला प्रशासन और नगर निगम द्वारा तैयार किए गए क्वॉरेंटाइन सेंटरों के लिए भेजा जाएगा।
यहां जो छात्र छात्राएं पहुंचे हैं, उनमें 175 के लगभग छात्राएं हैं।इसके अलावा राजस्थान कोटा बच्चों को लेने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों का जो दल गया था,उनका भी स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें भी 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन किया गया है।जानकारों की माने तो14 दिनों के क्वॉरेंटाइन अवधि में इनके परिजनों से इन्हें मिलने नहीं दिया जाएगा।
विधायक शैलेश पांडे ने लिया जायजा …
राजस्थान से बिलासपुर पहुंचे सभी छात्र छात्राओं के रुकने की जगह का नगर विधायक शैलेश पांडे ने बारीकी से निरीक्षण किया,उन्होंने बच्चों से हाल चाल जानकर उनके देखरेख बेहतर तरीके से करने स्वास्थ्य, जिला एवं पुलिस प्रशासन को निर्देशित किया है। विधायक शैलेश पांडे ने कोटा से आए छात्रों को कहा कि उन्हें यहां किसी भी प्रकार की कोई तकलीफ नहीं होगी साथ ही लगातार मैं खुद आप सभी लोगों की मॉनिटरिंग करते रहूंगा ।
Author Profile
Latest entries
- बिलासपुर03/12/2024बिलासपुर में भूमि सीमांकन विवाद : किसानों का आरोप प्रशासन की लापरवाही से सीमांकन में देरी… कलेक्टर के आदेशों को मातहत राजस्व अधिकारी उड़ा रहे धज्जियां…
- Uncategorized03/12/2024जंगल में अवैध उत्खनन… फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की दबिश… 10 गाड़ियां राजसात… लंबे वक्त से जंगल में हो रहा था अवैध उत्खनन…
- बिलासपुर02/12/2024बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दूओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में 03 दिसम्बर को महा रैली…
- प्रशासन01/12/2024सुबह 5 बजे खनिज विभाग की दबिश… लोधीपारा, कोनी, सेंदरी, कछार सहित कई घाटों में कार्रवाई… 2 हाइवा और 4 ट्रैक्टर जब्त…