हिंदू नववर्ष आयोजन समिति की 8 फरवरी को होगी बैठक…नववर्ष में निकलने वाली शोभायात्रा को लेकर करेंगे चर्चा …नगर वासियों,धर्म प्रेमियों से बैठक में शामिल होने किया आग्रह…

बिलासपुर // हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य में निकलने वाली शोभायात्रा के आयोजन को लेकर हिन्दू नववर्ष आयोजन समिति ने एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की है जिसमे भव्य शोभायात्रा की तैयारियां को लेकर सदस्यों से चर्चा की जाएगी ।

समिति के सदस्यों ने बताया की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विक्रम संवत 2077 हिंदू नववर्ष के स्वागत करने एवं निकलने वाली भव्य शोभायात्रा के संदर्भ में शनिवार 8 को फरवरी 2020 दोपहर 3:00 बजे सामुदायिक भवन चांटापारा में बैठक रखी गई है, आयोजन समीति ने सभी नगर वासियों,धर्म प्रेमियों से आग्रह किया है की उक्त बैठक में अधिक से अधिक संख्या ने शामिल होकर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित कराएं ।।

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

कोटा महाविद्यालय में अंग्रेजी विषय में राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का होगा आयोजन ...

Fri Feb 7 , 2020
बिलासपुर // शासकीय निरंजन केशरवानी महाविद्यालय कोटा के अंग्रेजी विभाग के तत्वाधान में दिनांक 10.02.2020 को “(Re) Defining Indian Ethos in Indian Writings in English” विषय पर राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है । अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. शांतनु घोष ने इस विषय में जानकारी देते […]

You May Like

Breaking News