कैश वैन से 1करोड़ 64 लाख की लूट, बंदूक की नोक पर नकाबपोशों ने दिया घटना को अंजाम

छत्तीसगढ़/ बेमेतरा / बेमेतरा में लूट की बड़ी वारदात सामने आई है। शनिवार दोपहर लगभग 12 बजे बंदूक की नोक पर छह लूटरे एटीएम कैश वैन से एक करोड़ 64 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। पुलिस (Bemetara police) से मिली जानकारी के अनुसार घटना जिला मुख्यालय से 12 किमी. दूर झाल व अतरिया गांव के बीच हुई है। कैश वैन लूटकर भाग रहे कार सवार बदमाशों पर ग्राम पड़कीडीह के लोगों ने पत्थर भी बरसाए पर लुटरे खाली सड़क देखकर फरार हो गए।

बेमेतरा टीआई राजेश मिश्रा लूट की पुष्टि करते करते हुए घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों की संख्या छह है। पुलिस ने बताया कि बेमेतरा से नवागढ़ एसबीआई एटीएम (ATM in Bemetara) में पैसे डालने के लिए निकली कैश वैन निकली थी पर रास्ते में पंचर हो गई। इसी बीच पीछे से सफेद रंग की होंडासिटी कार में छह बदमाश पहुंचे। नकाबपोश बदमाशों ने टायर बदल रहे ड्राइवर और कैश वैन के अंदर बैठे गार्ड पर बंदूक तान दी। कैश वैन में बैठे एक और कर्मी से लॉकर खुलाकर नोटों से भरी पेटी कार में रखवा ली। मौके पर से फरार हो गए। कैश वैन लूटते हुए कुछ लोगों ने बदमाशों को देखकर शोर मचाया और गाड़ी पर पथराव भी किया पर लूटरे भागने में कामयाब हो गए।

बेमेतरा में एक करोड़ 64 लाख की बड़ी लूट, बंदूक की नोक पर ATM कैश वैन पर लुटेरों ने बोला धावा हरियाणवी बोल रहे थे लुटरे प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार में सवार बंदूकधारी लुटरे हरियाणवी बोल रहे थे। वे एक दूसरे से वारदात के समय हरियाणवी में बातचीत कर रहे थे। इधर पुलिस ने लूट की वारदात के बाद जिले के सभी सीमाओं की घेराबंदी करके जांच शुरू कर दी है। बेमेतरा के अलावा दुर्ग, राजनांदगांव और कवर्धा में भी पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor
Latest entries

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर लोकसभा अध्यक्ष करेंगे सरकार से समुचित कानून बनाने की अनुशंसा

Sun Oct 6 , 2019
पत्रकारो की सुरक्षा के लिए लोकसभाध्यक्ष की पहल नई दिल्ली, 5 अक्टूबर। लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने आई.एफ.डब्ल्यू.जे.के प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि वे पत्रकारों की सुरक्षा व उनसे जुडी अन्य समस्याओं को दूर करके के लिए सरकार से समुचित कानून बनाने की अनुशंसा करेंगे। श्री बिरला ने […]

You May Like

Breaking News