बिलासपुर // छत्तीसगढ़ प्रदेश के खाद्यमंत्री अमरजीत भगत शनिवार को 1 दिवसीय प्रवास पर बिलासपुर पहुंचे। छत्तीसगढ़ भवन में विधायक शैलेश पांडे सहित संगठन के पदाधिकारी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया उसके बाद उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्याज और महंगाई को लेकर केंद्र पर हमला बोला साथ ही किसान आंदोलन पर केंद्र सरकार पर आरोप मढ़ते नजर आए।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में धान खरीदी का दौर चल रहा है धान खरीदी केंद्रों पर लगातार छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री और नेता पहुंचकर स्थिति का मुआयना कर रहे हैं इसी दौरान खाद्य मंत्री अमरजीत भगत बिलासपुर पहुंचे और कोटा जाने से पहले उन्होंने छत्तीसगढ़ भवन में पत्रकारों से चर्चा करते हुए किसान आंदोलन पर केंद्र सरकार पर आरोप मढ़ते नजर आए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार दादागिरी कर रही है, 26 दिनों बाद भी चांवल जमा करने की केंद्र सरकार ने अनुमति और आदेश नहीं दिया है।’ उन्होंने आगे कहा- इस वजह से धान का उठाव समिति से नहीं हो पा रहा है, अगर भाजपाई किसानों के हितैषी हैं तो प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर हिम्मत दिखाएं। केंद्र सरकार की व्यवस्था से किसान व सरकार परेशान हैं। खाद्यमंत्री ने महंगाई को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा- मेरे पूरे अनुभव में प्याज का दाम 20-30 रुपए से अधिक नहीं हुआ अब पहली बार है कि केंद्र की भाजपा सरकार में सौ से डेढ़ सौ रुपयों में प्याज बिक रहा है।
खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने आगे कहा कि खुद को किसानों के हितैषी बताने वाली केंद्र की सरकार ने किसानों की बात अब तक सुनना जरूरी नहीं समझा और इसके अलावा छत्तीसगढ़ के भाजपा के लोगों ने ना ही आज तक केंद्र सरकार से बात की और ना ही किसानों के बीच में किसी प्रकार का पत्र लिखा बल्कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अधिक पैसे दिए जाने पर केंद्र सरकार ने चावल उठाने से भी मना कर दिया छत्तीसगढ़ सरकार किसानों की हितैषी सरकार है और किसानों का साथ सरकार के साथ में है धान खरीदी के दौरान बारदानों की कमी पर एक बार फिर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत घिरते नजर आए। खाद्य मंत्री ने कहा कि धान खरीदी के लिए हमने खरीदी केंद्रों को व्यवस्था के निर्देश दे दिए हैं खरीदी केंद्रों द्वारा भारत आने की व्यवस्था खुद से की जा रही है जिसकी राशि केंद्र सरकार द्वारा दे दी जाएगी।
बाबा के मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर मुस्कुरा गए भगत…
खाद्यमंत्री अमरजीत भगत से छत्तीसगढ़ में ढाई ढाई साल की सरकार बनने और टीएस बाबा के मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि ये मीडिया का पैदा किया हुआ मुद्दा है।
Author Profile
Latest entries
राजनीति02/12/2025पोस्टर विवाद में कांग्रेस नेताओं पर FIR पर बवाल,,, विरोध में कांग्रेसियों का थाना में हल्ला बोल,,, नेताओं ने दी सामूहिक गिरफ्तारी…
बिलासपुर29/11/2025दिल्ली IAS एकेडमी ने रचा इतिहास: CGPSC-2024 में 153 चयन, प्रदेश टॉपर भी इसी संस्थान से…
राजनीति28/11/2025कांग्रेस में बड़ा संगठनात्मक फेरबदल: 41 नए जिलाध्यक्षों की लिस्ट जारी, युवा नेतृत्व को तरजीह…
बिलासपुर28/11/2025गुड़ी में भीषण आग का कहर : 11 केवी लाइन शॉर्ट से किसान का कोठार जलकर खाक, लाखों का धान राख,, कई घरों के उपकरण भी फुंके…
