रायपुर // कोरोना वायरस महामारी के चलते पूरे देश में 17 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है. जिसमें शर्तो के साथ कई दुकानों के खोलने के आदेश जारी किए गए है लॉकडाउन के तीसरे चरण में देश के अलग-अलग इलाकों को रेड, ग्रीन व ऑरेंज जोन में बांटा गया है कई छूट भी दी गई हैं,इसमें छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपूर भी शामिल है लेकिन जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए रायपुर के छह इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है.दरअसल कल रायपुर में एक कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है जिसके बाद प्रशासन ने यह फैसला लिया है ।
ये इलाके है कंटेनमेंट जोन में …
रायपुर के सरस्वती नगर थाना एरिया के साइंस कॉलेज हॉस्टल रोड,रविशंकर यूनिवर्सिटी गेट,कुकुरबेड़ा मार्ग,डूमरतालाब आमानाका,ओवरब्रिज के नीचे का इलाका और पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया.इन इलाकों में मेडिकल इमरजेंसी के अलावा घर से बाहर निकलने में पाबंदी लगाई गई है , रायपुर के कलेक्टर ने आदेश जारी किया है, बतादे की इस क्षेत्र में सोमवार को बिजली मिस्त्री एक 24 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव मिला था, जिसने कई घरों में जाकर बिजली का काम किया था इस युवक कि कोई ट्रैवल हिस्ट्री नही है…
Author Profile
Latest entries
Uncategorized30/06/2025कृषि विभाग की टीम ने आधा दर्जन दुकानों में दी दबिश… गड़बड़ी और लापरवाही पाए जाने पर थमाया नोटिस…
अपराध30/06/2025गैरेज मालिक पर कर्मचारी ने किया जानलेवा हमला… पुलिस मामला दर्ज कर युवक की कर रही तलाश…
प्रशासन29/06/2025अवैध रूप से भण्डारित लगभग 300 ट्रिप ट्रेक्टर ट्राली रेत जब्त…
अपराध27/06/2025पूर्व विधायक को फिरौती के लिए धमकी देने वाला बच्चू झा प्रयागराज से गिरफ्तार…