रायपुर एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर क्रैश… 2 पायलटों की मौत… सीएम ने जताया दुख…
रायपुर, मई, 12/2022
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर राज्य सरकार का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। एयरपोर्ट पर हुए इस बड़े हादसे में 2 पायलटों की मौत हो गयी है। यह हेलीकॉप्टर पिछले कुछ दिनों से सरगुजा दौरे में था और कई बार रायपुर के चक्कर लगा चुका था। रायपुर एयरपोर्ट के डायरेक्टर राकेश सहाय ने हादसे की पुष्टि की है।

प्रदेश के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है यह हेलीकॉप्टर काफी पुराना हो गया था इसे रमन सरकार के वक्त खरीदा गया था। यह हादसा रनवे के आखरी छोर पर हुआ है। हेलीकॉप्टर में सवार जिन पायलटों की मौत हुई है वे दोनों पायलट ट्रेनी थे। फायर ब्रिगेड औ CISF की टीम मौके पर मौजूद है।
हादसे में कैप्टन एपी श्रीवास्तव और कैप्टन गोपाल कृष्ण पांडा की मौत हुई है। श्री पांडा उड़ीसा के रहने वाले थे।
मुख्यमंत्री ने जताया दुख…
इस दुखद हादसे को लेकर सीएम भुपेश बघेल ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि अभी रायपुर में एयरपोर्ट पर स्टेट हेलीकॉप्टर क्रैश होने की दुखद सूचना मिली है। इस दुखद हादसे में हमारे दोनों पायलट कैप्टन पांडा और कैप्टन श्रीवास्तव का दुखद निधन हो गया है। इस दुख की घड़ी में ईश्वर उनके परिवारजनों को संबल एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे।
Author Profile
Latest entries
बिलासपुर20/12/2025विजय केशरवानी की पहल रंग लाई: मोपका–सेंदरी बाईपास का ई-चालान कैमरा बंद, ग्रामीणों को मिली राहत बिलासपुर।
Uncategorized17/12/2025भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार, बोदरी नगर पंचायत की CMO भारती साहू सहित बाबू पकड़े गए… सरकारी दफ्तर में खुलेआम सौदा..12 हजार की रिश्वत ने खोल दी पोल….
अपराध17/12/2025नक्शा पास करने के नाम पर रिश्वतखोरी का भंडाफोड़… बोदरी नगर पालिका में एसीबी का छापा, बाबू रंगेहाथ गिरफ्तार…
Uncategorized15/12/2025भारतीय नगर मुक्तिधाम का कायाकल्प, हरियाली व आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हो रहा परिसर
