नंदकुमार बघेल को पुलिस ने कोर्ट में किया पेश….
15 दिनों के लिए न्यायिक रिमांड पर भेजे गए जेल…. जमानत आवेदन नही लगाने पर भेजा गया जेल….
सितंबर, 07 / 2021, बिलासपुर
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया गया, कोर्ट ने उन्हें 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा दिया है। मंगलवार को रायपुर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करके दोपहर में जनक कुमार हिड़को के कोर्ट में पेश किया था। लेकिन उनकी ओर से किसी ने जमानत आवेदन प्रस्तुत नही किया। अपने अधिवक्ता गजेंद्र सोनकर के साथ नंद कुमार बघेल उपस्थित हुए थे इसके पहले मुख्यमंत्री ने कहा था कि मुझे सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से यह ज्ञात हुआ है कि यह बात कही जा रही है कि नंद कुमार बघेल पर इसलिए कार्यवाही नहीं होगी क्योंकि वह मुख्यमंत्री के पिता है भूपेश बघेल ने स्पष्ट कहा था कि उनकी सरकार सभी को एक ही दृष्टि से देखती है उनके पिता नंद कुमार बघेल से उनके वैचारिक मतभेद शुरू से हैं यह बात सभी को पता है ब्राह्मणों के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के मामले में नंद कुमार बघेल पर यह कार्रवाई हुई है। नंद कुमार बघेल को ब्राह्मणों के खिलाफ उनकी कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर गिरफ्तार किया गया है। उनके खिलाफ रायपुर के डीडी नगर थाने में पुलिस ने आईपीसी की धारा 505 और 153 (क) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
ब्राम्हणों को कहा था विदेशी...
पिछले दिनों सामाजिक कार्यकर्ता नंद कुमार बघेल उत्तर प्रदेश के लखनऊ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा था कि जिसका वोट, उसी की सरकार। उन्होंने आगे कहा था कि ब्राह्मण विदेशी हैं, जिस तरह अंग्रेज यहां से गए, वो भी गंगा से वोल्गा चले जाएं। ब्राह्मण सुधर जाएं, या तो वोल्गा जाने के लिए तैयार रहें। उन्होंने कहा कि ब्राह्मणों से इसलिए नाराजगी है, कि वह विदेशी हैं। हमारे सारे अधिकार छीन रहे हैं। बघेल ने कहा था कि गांवों में भी अभियान चलाकर उनका बहिष्कार करेंगे।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized07/07/2025“फॉर सेल इन मध्य प्रदेश” लिखी 5 पेटी शराब जप्त…
बिलासपुर07/07/2025सरकारी 14 एकड़ के तालाब को बेचने का और ग्रीनलैंड पर कमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाने का बिल्डर पर लगा आरोप… रामा वैली कॉलोनी में हुई गड़बड़ी की जांच की मांग….
Uncategorized06/07/2025कोटा और भरारी में चोरी की घटना को अंजाम देने वाला शख्स गिरफ्तार… चोरी की सिलाई मशीन और नगद जप्त…
Uncategorized06/07/2025एमपी और तेलंगाना की अंग्रेजी शराब बेचने वाले पर आबकारी टीम की कार्रवाई… 14 बोतल शराब जप्त…