• Mon. Jul 7th, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

“फॉर सेल इन मध्य प्रदेश” लिखी 5 पेटी शराब जप्त…

बिलासपुर, जुलाई, 07/2025

“फॉर सेल इन मध्य प्रदेश” लिखी 5 पेटी शराब जप्त…

मुंगेली जिले में आबकारी विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 281 बोतल विदेशी शराब जब्त की है। इस कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी मुकेश पांडेय और उनकी टीम ने कार्रवाई की है।

इस कार्रवाई में 5 पेटी और 31 बोतल गोवा व्हिस्की जब्त की गई है, जिस पर “फॉर सेल इन मध्य प्रदेश” लिखा हुआ है। जप्त शराब की कुल मात्रा 50.580 बल्क लीटर है। इस मामले में अनिल कौशिक नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक अन्य व्यक्ति शेषनारायण मौके से फरार हो गया। पकड़े गए व्यक्ति के  खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क), 34(2), 59(क), 36 के तहत कार्रवाई की जा रही है।

पूरे मामले में उम्मी रुमा आबकारी उप निरीक्षक, आबकारी मुख्य आरक्षक सुनील मिश्रा, लक्ष्मी खांडे, आबकारी आरक्षक चिराग इंदुआ और वाहन चालक तुंगध्वज जायसवाल और अन्य स्टाफ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

 

 

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor