बड़ी खबर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अवैध उत्खनन पर कड़ी कार्यवाही करने के दिए आदेश… अवैध रेत उत्खनन रोकना ज़िले के कलेक्टर-एसपी की होगी व्यक्तिगत ज़िम्मेदारी…
बिलासपुर, जनवरी, 28/2022
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रेत के अवैध उत्खनन पर नाराजगी जाहिर की है उन्होंने लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर अवैध उत्खनन के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही के आदेश दिए है और कहा है कि अधिकारियों ने कड़ी कार्यवाही नही की तो उनके खिलाफ सख्ती की जाएगी। सीएम बघेल ने इसके साथ यह भी कहा है कि इस तरह के मामलों को रोकाना अब कलेक्टर और जिले के एसपी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी।
प्रदेश के लगभग हर जिले में अवैध रेत उत्खनन बड़े पैमाने पर किया जा रहा और रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन में सत्ता पक्ष के कई सफ़ेदपोश नेता भी जुड़े हुए है जिसकी वजह से इन पर कार्यवाही नही हो पाती। अवैध उत्खनन की जानकारी शासन प्रशासन को भी है पर आपसी सांठगांठ की वजह से रेत का अवैध उत्खनन का काम प्रदेश में जोरो से फलफूल रहा है। कई बार शिकायतें सामने आ चुकी है। यहां तक कि अवैध उत्खनन कार्यवाही करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों पर रेत चोरों ने हमले भी हुए है। रेत के अवैध कारोबार से जुड़े लोगों की दबंगई की वजह से प्रशासन में दहशत का माहौल देखने में आया है। इस की उलट अवैध रेत उत्खनन करने वाले माफियाओं को इससे शह मिलने लगा है।
अब देखना ये है कि सीएम भूपेश बघेल के अवैध उत्खनन पर कड़ी कार्यवाही करने के आदेश के बाद प्रशासन रेत चोरों पर क्या कार्यवाही करता है और अवैध उत्खनन को रोक पाने में कितना सफल होता है।
सीएम भूपेश बघेल ने ट्विट कर लिखा की …अवैध रेत उत्खनन के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कार्यवाही न होने पर अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। अवैध रेत उत्खनन रोकना ज़िले के कलेक्टर-एसपी की व्यक्तिगत ज़िम्मेदारी होगी।
Author Profile
Latest entries
- बिलासपुर21/11/2024नायब तहसीलदार v/s सरकंडा थाना… तहसीलदारों के बाद राजस्व पटवारियों ने खोला मोर्चा… मांगो पर कार्रवाई न होने पर आंदोलन को देंगे पूर्ण समर्थन…
- बिलासपुर21/11/2024चैरिटी फेस्टिवल ‘चाय बनेगी स्याही’ का आयोजन 22 से… रिवर व्यू में होगा तीन दिवसीय आयोजन… जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा पर खर्च किया जाएगा फंड…
- बिलासपुर21/11/2024बिलासपुर: सरकंडा में अनियंत्रित हाइवा ने ली युवक की जान…
- Uncategorized20/11/2024दंत चिकित्सक एवं दंत सहायक के पदों पर वॉक-इन-इन्टरव्यू 3 दिसंबर को…