• Sat. Sep 7th, 2024

News look.in

नज़र हर खबर पर

अब सरपंचों ने किया काम बंद कलम बंद… सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा… मानदेय और कार्यकाल बढाने की मांग… 10 लाख मांगी सरपंच निधि…

अब सरपंचों ने किया काम बंद कलम बंद… सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा… मानदेय और कार्यकाल बढाने की मांग… 10 लाख मांगी सरपंच निधि…

बिलासपुर, अगस्त, 22/2022

शासकीय कर्मचारियों की तर्ज पर अब छत्तीसगढ़ प्रदेश सरपंच संघ ने भी अपनी मांगों को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ काम बंद कलम बंद आंदोलन का ऐलान कर दिया है। सोमवार को संभाग मुख्यालय बिलासपुर में छत्तीसगढ़ प्रदेश सरपंच संघ की आपातकालीन बैठक बुलाई गई। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष आदित्य उपाध्याय सहित प्रदेश के लगभग सभी जिलों से आए सरपंच एवं उनके प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

छत्तीसगढ़ सरपंच संघ के प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मी जायसवाल ने बताया कि बिलासपुर में आज प्रदेश भर से सरपंच और पदाधिकारी बड़ी संख्या में पहुंचे है हमने 10 तारिक को धरना प्रदर्शन किया था जिसमे ऐलान किया गया था कि 22 तारिख से कमल बंद करेंगे लेकिन पंचायत मंत्री ने हमे बुलाकर मीटिंग थी लेकिन मंत्री की तरफ से किसी भी प्रकार का आस्वासन नही मिला 15 दिन का समय मांगा गया था लेकिन 5 दिन ही शेष बचे है लेकिन अब हम इंतजार नही करेंगे। उन्होंने बताया कि राजस्थान सरकार ने सरपंचों का डेढ़ साल का कार्याकाल बढ़ा दिया है। तो छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को भी सोचना चाहिए  15 वें वित्त की राशि मे 25% काट दिया गया है। 15% जनपत पंचायत और 10% जिला पंचायत को दिया जा रहा है। ये पूरा पैसा पंचायत का है और 2011 क जनगणना के आधार पर राशि दी जा रही है आज 2022 चल रहा है। ये हमारी मांगे है अगर सरकार नही सुनेगी तो काम बंद कलम बंद करना पड़ेगा।

13 सूत्रीय मांगो को लेकर प्रदेश सरपंच संघ ने खोला मोर्चा…

लगभग 3 घंटे चली बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया कि सरपंच संघ भी प्रदेश सरकार के खिलाफ कलम बंद काम बंद आंदोलन का रास्ता अख्तियार करते हुए सड़क पर उतर कर शासन के खिलाफ आंदोलन करेगा। छत्तीसगढ़ सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष आदित्य उपाध्याय ने बताया कि शुरू में दो बार राज्य शासन को अपनी मांगों से अवगत कराया जा चुका है जबकि एक बार राजधानी के बूढ़ा तालाब स्थित धरना आंदोलन स्थल में सरकार के खिलाफ संकेतिक धरना प्रदर्शन भी किया जा चुका है ।उन्होंने बताया कि सरपंच संघ की प्रमुख मांगों में सरपंचों का मानदेय बढ़ाकर ₹20000 प्रतिमाह करने, सरपंच निधि के रूप में प्रतिवर्ष 10 लाख रुपए दिए जाने सहित धारा 40 और अविश्वास प्रस्ताव जैसी प्रक्रिया का लगातार दुरुपयोग बढ़ रहा है, इस पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की मांग शासन से की गई है ।सरपंच संघ ने सोमवार से ही काम बंद कलम बंद हड़ताल का आगाज कर दिया है ।गौरतलब है कि शासकीय अधिकारी कर्मचारी संघ के हड़ताल पर चले जाने से वैसे ही सभी विभागों का कामकाज ठप पड़ गया है ऐसे में सरपंच संघ के भी प्रदेश स्तरीय आंदोलन पर चले जाने से ग्रामीण स्तर पर भी सरकार के सभी कामकाज पर इसका प्रभाव पड़ेगा ।अब देखना यह होगा कि राज्य सरकार शासकीय अधिकारी कर्मचारी संघ के आंदोलन के बाद सरपंचों के इस महाआंदोलन से कैसे निपटती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed