176 लाख से मरीमाई रोड बनेगी स्मार्ट सड़क, लिंक रोड में जाम से पब्लिक को मिलेगी मुक्ति…. महापौर यादव व सभापति नजीरुद्दीन ने किया भृमिपूजन… सड़क के दोनों किनारे फुटपाथ और नाली का भी होगा निर्माण…
बिलासपुर, अक्टूबर, 21/2022
मिट्टीतेल गली की तर्ज पर मगरपारा चौक से मरीमाई रोड को भी 40 फीट स्मार्ट रोड बनाया जाएगा। इसके बनते ही शहरवासियों को एक और सड़क मिलेगी, जिससे काफी हद तक लिंक रोड में ट्रैफिक जाम की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी। महापौर रामशरण यादव व सभापति श्ोख नजीरुद्दीन ने गुरुवार को स्मार्ट सड़क का भूमिपूजन किया।
शहर की आबादी बढ़ने के साथ ही ट्रैफिक भी बढ़ते जा रहा है। इससे रोजाना मुख्य चौक-चौराहों पर जाम लगते रहता है। खासकर लिंक रोड में सुबह से रात तक ट्रैफिक रहता है। लिक रोड पर जाम और रेंगने वाले ट्रैफिक को स्मूद करने के लिए मरीमाई बाइपास रोड के चौड़ीकरण को स्मार्ट सिटी परियोजना में शामिल कर लिया गया है। इसके लिए 176 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। मरीमाई रोड के चौड़ीकरण के साथ ही रोड के दोनों ओर फुटपाथ और निकासी के लिए नाली का निर्माण कराया जाएगा। पूरी रोड का रिनीवल कोड होगा। इसके अतिरिक्त दोनों ओर स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी। भूमिपूजन के अवसर पर एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला, अजय यादव, पार्षद सांई भास्कर, कांग्रेस नेता समीर अहमद, जोन कमिश्नर आरएस चौहान आदि मौजूद रहे।
आवागमन में होगी आसानी…
राजस्व रिकार्ड में मरीमाई रोड 40 फीट की है, पर अतिक्रमण के कारण मौके पर इसकी चौड़ाई घट कर आधी रह गई है। रोड के चौड़ीकरण से व्यापार विहार, श्रीकांत वर्मा मार्ग, पं दीनदयाल उपाध्याय चौक से मगरपारा चौक पहुंचना आसान होगा। मरीमाई कब्रिस्तान में मय्यत ले जाने में होने वाली दिक्कत और परेशानी से निजात मिलेगी।
मेयर व सभापति ने नागरिकों से की सहयोग की अपील…
मेयर श्री यादव व सभापति श्री नजीरुद्दीन ने मरीमाई रोड में रहने वाले नागरिकों से स्मार्ट रोड के निर्माण में सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि राजस्व रिकार्ड के अनुसार मरीमाई रोड को 40 फीट चौड़ा किया जाएगा। वर्तमान में यहां 15 से 20 फीट सड़क है। 40 फीट चौड़ा करने के लिए बीच सड़क से दोनों ओर 2०-2० फीट मार्किंग की जाएगी। इससे कुछ बेजाकब्जाधारियों का कब्जा हटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि नागरिकों की मांग पर ही यहां स्मार्ट रोड बनाई जा रही है। इसलिए जनहित के कार्य में सहयोग देने की जवाबदारी भी सभी नागरिकों की है।
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized21/12/2024बिजली विभाग की मनमानी… 23 दिसंबर को नागरिक सुरक्षा मंच करेगा सीई कार्यालय का घेराव…
- प्रशासन19/12/2024बिलासपुर के 70 वार्डो का हुआ आरक्षण… देखिए सूची…
- प्रशासन17/12/2024अवैध रेत का परिवहन करते 14 हाइवा जब्त… तहसीलदार पचपेड़ी की कार्रवाई…
- बिलासपुर16/12/2024किम्स हॉस्पिटल विवाद : संपत्ति और पारिवारिक झगड़ा… कुर्सी पटक कर दी धमकी सीसीटीवी में कैद हुआ घटनाक्रम… धोखाधड़ी का भी आरोप…