बच्चो को नशे का सिलोशन बेचते हीरा ऑटो पार्ट्स का संचालक गिरफ्तार…
बिलासपुर, फरवरी, 08/2023
बिलापुर पुंलिस के द्वारा नशे के रोकथाम के लिए अभियान ” निजात ” चलाया जा रहा है। जिसके लिए पुलिस अधीक्षक ने सभी थानेदारो को निर्देशित किया है। इसी कड़ी में कोतवाली पुंलिस ने कार्यवाई करते हुए बड़ी मात्रा में सिलोशन जप्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हीरा ऑटो पार्ट्स का संचालक ईश्वरलाल रोहरा निवासी मिशन हॉस्पिटल रोड बिलासपुर द्वारा बच्चों एवं युवाओं को नशे का सामान सिलोशन बेचा जा रहा है जिसे बच्चे एवं युवा रुमाल अथवा कपड़े में डालकर सुघंकर नशा करते हैं और नशे में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते है।
पुंलिस के द्वारा ईश्वर लाल बोहरा को पूर्व में भी समझाइश दी गई थी किंतु उसके द्वारा समझाईस को नजर अंदाज कर दिया गया था। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जयसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूजा कुमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली प्रदीप आर्य के नेतृत्व में टीम बनाकर हीरा ऑटो पार्ट्स मे रेड कार्रवाई की गई एवं संचालक ईश्वरलाल रोहरा को नशा युक्त सुलोशन अधिक दाम पर बच्चों एवं युवा को बेचते पाया गया और दूकान में बड़ी मात्रा में स्टॉक रखा हुआ मिला आरोपी के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया है।
Author Profile
Latest entries
बिलासपुर15/09/2025अग्रसेन जयंती 2025 : अग्रवाल समाज का ‘फन फेस्ट आनंद मेला’ बना आकर्षण, 3000 से अधिक लोगों ने लिया हिस्सा
Uncategorized13/09/2025महिला शक्ति का अद्भुत संगम : अग्रवाल महिला समिति ने एक मंच पर 600 महिलाओं को किया एकत्र…
धर्म-कला -संस्कृति11/09/2025अग्रसेन जयंती समारोह, 100 वरिष्ठ महिलाओं का किया गया सम्मान… बुजुर्ग हमारे वटवृक्ष स्नेह की छांव, अनुभव का खजाना है – रंजना अग्रवाल…
बिलासपुर10/09/2025क्रिकेट संघ बिलासपुर की अंडर 19 की सम्भावित टीम घोषित…