अवैध रूप से गांजा परिवहन करते आरोपी को
सरकंडा पुलिस ने पकड़ा… गांजा बिक्री के लिए ग्राहक तलाश करते पकड़ा गया… आरोपी के कब्जे से करीबन 1.5 किलो कीमती 12000 रुपये किया गया जप्त…
बिलासपुर, अगस्त, 14/2023
सरकंडा पुलिस ने डेढ़ किलो गांजे के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया युवक गांजा बेचने ग्राहक की तलाश कर रहा था मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार किया है।
सरकंडा टीआई जेपी गुप्ता ने बताया कि जिले के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा पूर्व में मीटिंग लेकर सभी थाना प्रभारियों को नशे के विरुद्ध संचालित निजात अभियान के तहत नशे का अवैध कार्य करने वालों की धरपकड़ कर प्रभावी वैधानिक कार्यवाही करने के दिए है। इसी तारतम्य में थाना सरकंडा क्षेत्र मे होने वाले नशे कारोबार को रोकने तथा प्रभावी कार्यवाही करने हेतु एक टीम गठित किया गया है दौरान पतासाजी के टीम ने मुखबिर से सूचना कि नगोई बाईपास रोड चौक सरकंडा में एक व्यक्ति एक सफेद रंग के प्लास्टिक थैला में अवैध गाजा रखकर बिक्री करने कि फिराक में ग्राहक की तलाश में बैठा है कि सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों का अवगत कराया गया जिस पर अधिकरियो द्वारा तत्काल घेरा बंदी कर व्यक्ति को पड़कर वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश प्राप्त हुए जिस पर टीम द्वारा मुखबिर के बताएं जगह पर पहुंच कर एक व्यक्ति को पकड़ा गया पुछताछ करने पर अपना नाम विजय सोनी निवसी नगोई सरकंडा बताया जिसे चेक करने पर संदेही के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गाजा करीबन 1.5 किलो किमती करीबन ₹12000 मिला जिसे विधिवत जप्त किया गया आरोपी के विरुद्ध NDPS एक्ट के तहत अपराध पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
नाम आरोपी….
1- विजय सोनी पिता प्रहलाद सोनी उम्र 32 वर्ष
निवासी नगोई सरकंडा बिलासपुर
Author Profile
Latest entries
धर्म-कला -संस्कृति16/09/2025महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह 2025 : लूडो से रिश्तों तक, संस्कृति और सेवा का अनोखा संगम
बिलासपुर15/09/2025अग्रसेन जयंती 2025 : अग्रवाल समाज का ‘फन फेस्ट आनंद मेला’ बना आकर्षण, 3000 से अधिक लोगों ने लिया हिस्सा
Uncategorized13/09/2025महिला शक्ति का अद्भुत संगम : अग्रवाल महिला समिति ने एक मंच पर 600 महिलाओं को किया एकत्र…
धर्म-कला -संस्कृति11/09/2025अग्रसेन जयंती समारोह, 100 वरिष्ठ महिलाओं का किया गया सम्मान… बुजुर्ग हमारे वटवृक्ष स्नेह की छांव, अनुभव का खजाना है – रंजना अग्रवाल…