बिलासपुर, जुलाई, 01/072024
सायबर फ्रॉड करने वाले 2 विदेशी नागरिकों सहित 4 जालसाज पुलिस के जाल में फांस गए है इन्हे पकड़ने के लिए बिलासपुर रेंज सायबर और एसीसीयू की टीम 1 हफ्ते तक शिमला और सिलोन में डेरा डाले हुए थी। हिमाचल की यूनिवर्सिटी कैंपस से इन चार ठगों को गिरफ्तार किया गया है। ये ठग लोगो को वॉट्सअप एवं टेलीग्राम एप के माध्यम से होटल, किला, लॉज की रिव्यू रेटिंग बढ़ाने का झांसा देकर उन्हें एक्स्ट्रा इनकम का लालच देते थे अधिक मुनाफे के चक्कर में लोग अपनी जमा पूंजी गवां बैठे। इन सायबर ठगो के झांसे में आकर प्रार्थी ने करीबन 27 लाख रू. गवां दिए पुलिस ने अब तक ठगी की राशि में से प्रार्थी को करीब 9 लाख रू वापस दिलाए है। सभी जालसाज पुराने मोबाईल, फर्जी सिम कार्ड व फर्जी बैंक अकाउंट का इस्तेमाल करते थे। इन्हे पकड़ने ने पुलिस को बैंक स्टेटमेंट, ए.टी.एम. फुटेज की समीक्षा एवं तकनीकी इन्पुट से शातिर अपराधियों को पकड़ने सहारा लेना पड़ा। पकड़े गए अपराधियो से 02 लैपटॉप, 04 मोबाईल फोन, 06 ए.टी.एम. कार्ड, 02 पासपोर्ट एवं बैंको के पासबुक बरामद किये गये है। रेंज सायबर थाना बिलासपुर व ए.सी.सी.यू. (सायबर सेल) बिलासपुर टीम की संयुक्त कार्यवाही से आरोपियों की धरपकड़ की गई।
पुलिस मिली जानकारी अनुसार प्रार्थी सियाशरण तिवारी को अज्ञात मोबाईल नंबर से वॉट्रसअप के माध्यम से संपर्क कर घर में रहकर कार्य करने व मुनाफा कमाने प्रलोभन दिया गया एवं ऑनलाईन टेलीग्राम एप के माध्यम से लिंक भेजकर गूगल मैप पर होटल, लॉज, किला की ऑनलाईन रिव्यू रेटिंग कर उसका स्कीन शॉट भेजने पर आय अर्जित कराने के नाम पर प्रार्थी से कुल 27,80,510 रूपये ठगी की गई जिसकी शिकायत पर अपराध पंजीबद्ध कर जांच की गई। प्रार्थी के साथ धोखाधडी करने वाले व्यक्तियो की जानकारी एकत्र करने सायबर पोर्टल पर रिपोर्ट दर्ज कर कर अवलोकन किया गया संदिग्ध बैंक खातो को चिन्हांकित कर बैंक स्टेटमेंट, ए.टी.एम. फुटेज की समीक्षा एवं तकनीकी इन्पुट के आधार पर आरोपियो के हिंमाचल प्रदेश के शिमला व सोलन के आसपास मे ठिकाना बनाकर अपराध करने की जानकारी मिली।
रेंज आईजी और एसपी के निर्देश पर एक विशेष टीम बनाई गई जिसमे निरीक्षक राजेश मिश्रा के निर्देशन मे हिंमाचल प्रदेश के शिमला व सोलन ओर रवाना की गई थी टीम द्वारा 01 सप्ताह से अधिक समय तक हिंमाचल प्रदेश के शिमला व सोलन में रहकर आरोपीयो का पता ठिकाना की जानकारी इकट्ठा की गई
जांच में ऑनलाईन ठगी का काम करने में संलिप्त होने की जानकारी मिली जिसमे स्थानीय पुलिस के सहयोग से आरोपी प्रियांशु रंजन निवासी हैदराबाद को हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया जो अपने साथी मो. शोबुल, राजवीर सिंह व टेम्फु कार्ल नगेह के साथ मिलकर विगत 01 वर्ष से अधिक समय से टेलीग्राम एप के माध्यम से लोगो को जोडकर विभिन्न प्रकार से मुनाफा कमाने के नाम पर ऑनलाईन ठगी का काम करना स्वीकार की गई। ठगी के काम में उपयोग में आने वाले मोबाईल फोन, लैपटॉप, फर्जी सिम कार्ड व फर्जी बैंक खाते जप्त किये गये है, गिरफ्तार किये गये चारो आरोपी बाहरा यूनिवर्सिटी वाक्नाघाट सोलन के छात्र है।
इस पूरी कार्यवाही में एएसपी शहर उमेश कश्यप, एएसपी ग्रामीण एवं ए.सी.सी.यू. बिलासपुर अनुज कुमार सीएसपी चकरभाठा निमितेश सिह के मार्गदर्शन में निरीक्षक राजेश मिश्रा प्रभारी ए.सी.सी.यू., उप निरीक्षक अजय वारे, स.उ.नि. सुरेश पाठक, आरक्षक विजेन्द्र मरकाम, श्रीश तिवारी, मुकेश वर्मा व अन्य का विशेष योगदान रहा।
इन्हे किया गया गिरफ्तार….
01. प्रियांशु रंजन पिता विजय कुमार पाण्डेय उम्र 20 वर्ष निवासी एसबीआई भास्कर रॉव नगर साई जीएनआज रेसीडेंनसी प्लॉट न. 08, 09 सैनिकपुरी हैदराबाद हाल निवासी बाहरादुनौती वाक्माघाट शिमला (हिमाचल प्रदेश)।
02. राजवीर सिंह पिता भारत सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम व पोस्ट कलालकरन जिला (जम्मू काश्मीर) हाल निवासी बाहरा यूनिवर्सिटी वाक्नाघाट शिमला (हिमाचल प्रदेश)।
03. मो० शोबुज मोरल पिता मो. शहाबुद्दीन मोरल उम्र 25 वर्ष निवासी तेलीखानी दारून मोरनी खुलना बांग्लादेश हाल निवासी बाहरा यूनीवर्सिटी कलाघाट शिगला (हिमाचल प्रदेश)
04. टेम्कु कार्ल नगेह पिता टेग्फ रिचर्डस उम्र 22 वर्ष निवासी बामेन्डा ३ नर्कन कमेरुनियन (Tamfu Karl Ngeh S/O Tamfu Richard Age 22 Year Address Bamenda 3 Nkwen Cameroonian) हाल निवासी बाहरा यूनिवर्सिटी वाक्नाघाट सोलन (हिमाचल प्रदेश)
Author Profile
Latest entries
- बिलासपुर21/11/2024नायब तहसीलदार v/s सरकंडा थाना… तहसीलदारों के बाद राजस्व पटवारियों ने खोला मोर्चा… मांगो पर कार्रवाई न होने पर आंदोलन को देंगे पूर्ण समर्थन…
- बिलासपुर21/11/2024चैरिटी फेस्टिवल ‘चाय बनेगी स्याही’ का आयोजन 22 से… रिवर व्यू में होगा तीन दिवसीय आयोजन… जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा पर खर्च किया जाएगा फंड…
- बिलासपुर21/11/2024बिलासपुर: सरकंडा में अनियंत्रित हाइवा ने ली युवक की जान…
- Uncategorized20/11/2024दंत चिकित्सक एवं दंत सहायक के पदों पर वॉक-इन-इन्टरव्यू 3 दिसंबर को…