• Mon. Jan 19th, 2026

News look.in

नज़र हर खबर पर

मलेरिया और डायरिया से बचाव का स्कूली बच्चे दे रहे संदेश… रैली के जरिए लोगों को कर रहे जागरूक…

बिलासपुर, जुलाई, 21/2024

मलेरिया और डायरिया से बचाव का स्कूली बच्चे दे रहे संदेश… रैली के जरिए लोगों को कर रहे जागरूक…

कलेक्टर के निर्देश पर स्कूली बच्चों ने संभाली जनजागरूकता की कमान…

कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर स्कूली बच्चों ने जनजागरुकता की कमान संभाली ली है। गांवों में रैली निकाल कर मलेरिया और डायरिया से बचाव का संदेश दे रहे हैं। अब ग्रामीणों पर इसका असर दिख रहा है।
कोटा ब्लॉक के विभिन्न गांवों में स्कूली बच्चों को प्रार्थना के समय जागरूक किया जा रहा है। बच्चे भी रैली के जरिए ग्रामीणों को जागरूक कर रहे हैं। बच्चों को स्वच्छता अभियान के अंतर्गत डायरिया से बचाव और सुरक्षा हेतु स्कूल में भाषण और प्रेजेंटेशन के जरिए जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में मझगांव स्कूल में मलेरिया से बचाव विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई ।इस कार्यशाला में मलेरिया के लक्षण तथा उससे बचाव की छात्रों को विस्तृत जानकारी दी गई। छात्रों की तरफ से कक्षा 12वीं से चंद्रदीप जायसवाल और कुमारी कृशा तथा कक्षा ग्यारहवीं से नितेश यादव एवं हिना ध्रुव ने अपने विचार रखे।

इस अवसर पर मुख्य वक्ता जीवविज्ञान विषय के व्याख्याता श्री शोभाराम पालके ने मलेरिया की रोकथाम पर विस्तृत जानकारी दी।जिसके तहत मच्छर दानी लगा कर सोने, डीडीटी का छिड़काव, मलेरिया रोधी क्रीम का प्रयोग, आसपास सफाई, रुके पानी का निस्तारीकरण, कूलर की सफाई, बुखार रहने पर खून की जांच करवाना एवं नजदीकी अस्पताल में डॉक्टर को दिखाना इत्यादि बचाव के उपाय बताए गए ।इस अवसर पर प्रधान पाठक शैलेश कुमार पांडेय तथा शिक्षकों से श्री रंजीत कुमार खूंटे, माधव प्रसाद कौशिक, गीता पांडेय, पूनम सिंह, हेमंत अनंत लीलाराम खूंटे तथा समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

You missed