• Mon. Oct 13th, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

“शारदिया उत्सव 2025 : 15वीं बार आनंदा परिवार में गूंजेंगी मां दुर्गा की घंटियां, स्वाद और संस्कृति का संगम बनेगा दि आनंदा इम्पीरियल

बिलासपुर, सितंबर, 24/2025

“शारदिया उत्सव 2025 : 15वीं बार आनंदा परिवार में गूंजेंगी मां दुर्गा की घंटियां, स्वाद और संस्कृति का संगम बनेगा दि आनंदा इम्पीरियल

बिलासपुर। आनंदा परिवार इस वर्ष लगातार 15वीं बार “शारदिया उत्सव 2025” का भव्य आयोजन कर मां दुर्गा का स्वागत करने जा रहा है। 2012 से आरंभ हुई इस परंपरा ने अब एक परिवार से आगे बढ़कर पूरे शहर और समाज का उत्सव रूप ले लिया है। दि आनंदा इम्पीरियल, बिलासपुर में होने वाला यह आयोजन केवल धार्मिक आस्था ही नहीं, बल्कि बंगाल की पारंपरिक संस्कृति, कला, संगीत, नृत्य और भोजन का अद्भुत संगम भी होगा।

मां दुर्गा शक्ति, सामर्थ्य और स्त्री-शक्ति का प्रतीक हैं। इन्हीं भावनाओं को केंद्र में रखकर इस वर्ष भी भक्ति और उल्लास का संगम देखने को मिलेगा। पूजा पंडाल में ढाक और काशोर-घंटा की गूंज से वातावरण पावन होगा, वहीं रसगुल्लों जैसी मिठास से लेकर पारंपरिक व्यंजनों की खुशबू तक, सब कुछ भक्तों और आगंतुकों को मंत्रमुग्ध कर देगा।

विशेष भोजन आयोजन

दि आनंदा इम्पीरियल के “Emperor (Ball Room)” और “Gourmet” रेस्त्रां में इस अवसर पर विशेष भोज की व्यवस्था की गई है।

“रंगे उमर रन्ना घर – द फेस्टिवल ऑफ कलर्स इन होली मदर्स किचन” थीम पर 29 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक डिनर में बंगाल के पारंपरिक व्यंजन परोसे जाएंगे।

“Gourmet” में पूरे नवरात्रि (29 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक) लंच और डिनर दोनों समय पर विशेष फलाहारी थाली और आकर्षक आ ला कार्टे मेन्यू उपलब्ध रहेगा।

समय: लंच – दोपहर 12 बजे से 3.30 बजे तक | डिनर – रात 7.30 बजे से 11 बजे तक।

पूजा के प्रमुख अनुष्ठान

षष्ठी: मां दुर्गा का कैलाश से आगमन और प्रतिमा का मुख दर्शन।

महाषष्ठी: नवरात्र का पहला दिन, जब ‘नवपत्रिका’ का पूजन किया जाता है।

महाअष्टमी: सबसे बड़ा दिन, जहां भव्य अंजलि और प्रसाद का आयोजन होगा।

महानवमी: ‘कुमारी पूजा’ और नवमी भोग प्रमुख आकर्षण रहेंगे।

विजया दशमी: “सिंदूर खेला” और भावुक विदाई के साथ मां दुर्गा को अगले वर्ष पुनः आने का निमंत्रण दिया जाएगा।

भव्य आयोजन स्थल

दि आनंदा इम्पीरियल, जो बिलासपुर का एकमात्र 4-स्टार होटल है, अपने 70 से अधिक लक्ज़री रूम और भव्य सुविधाओं के साथ इस आयोजन का हिस्सा बनेगा। हर वर्ष की तरह इस बार भी परिवार, मित्र और शुभचिंतक बड़ी संख्या में यहां एकत्रित होंगे और मां दुर्गा के आशीर्वाद की कामना करेंगे।

आयोजकों का संदेश

आनंदा परिवार ने कहा कि यह उत्सव केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं बल्कि “आस्था, परंपरा और संस्कृति” का उत्सव है। यहां हर किसी को मां दुर्गा के नौ आशीर्वाद — नाम, यश, स्वास्थ्य, धन, सुख, मानवता, ज्ञान, भक्ति और शक्ति प्राप्त हों।

बुकिंग और अधिक जानकारी के लिए होटल के रिजर्वेशन नंबर 7970001922 अथवा वेबसाइट www.aanandaimperialhotel.com पर संपर्क किया जा सकता है।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

You missed